नई दिल्ली/गाजियाबादः तीन तलाक का जिन्न एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया है. एक महिला ने एफआईआर दर्ज कराई है. उसका आरोप है कि दहेज में ससुराल वालों को कार नहीं मिली तो वे काफी परेशान करने लगे और उसका मानसिक उत्पीड़न तक किया गया. इसके अलावा उससे मारपीट भी की जाती थी. आरोप है कि करीब चार साल तक पीड़िता को परेशान किया गया और दहेज में कार की मांग की जाती रही. नहीं मिलने पर पति ने तीन तलाक दे दिया. इसके बाद उसने दूसरी जगह शादी करने का ऐलान भी किया. पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. (Triple talaq given for not getting a car in dowry)
4 साल के बेटे पर भी नहीं आया तरसः मामला गाजियाबाद के कैला भट्टा इलाके का है, जहां की रहने वाली पीड़िता की शादी साल 2017 में निवाड़ी के रहने वाले इमरान के साथ हुई थी. आरोप है कि शादी के दो महीने बाद ही दहेज की डिमांड शुरू हो गई थी. इस बीच पीड़िता ने बच्चे को भी जन्म दिया. अब वह चार साल का है, लेकिन दहेज की मांग की वजह से वह लगातार परेशान रहती थी.
इंतहा तब पार हो गई, जब हाल ही में पीड़िता के पति ने राजस्थान में एक कंपनी में काम करने के बहाने उसको छोड़ दिया और राजस्थान चला गया. राजस्थान में जाकर उसने पत्नी को फोन किया और तीन बार तलाक कह दिया. पीड़िता इस दौरान किराए के मकान में मौजूद थी और बाद में वह अपने घर लौटी जिसके बाद मुकदमा दर्ज कराया गया.
ये भी पढ़ेंः शर्मनाक! पत्नी हुई मोटी तो पति ने दे दिया तीन तलाक
बाद में रुबीना अपने पति के साथ गाजियाबाद में आकर रहने लगी. यहां पर भी आरोप है कि पति भी उन पर अत्याचार करने लगा. आरोप है कि गाड़ी की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही थी. रुबीना किसी तरह से अपने मायके आ गई. बाद में जब वह वापस गई तो उनका आरोप है कि ससुराल वालों ने उनको मायके से मिला हुआ सोने चांदी का सभी सामान गायब कर गया.
आरोप है कि ससुराल वालों ने सब कुछ बेच दिया. इसके बाद ससुराल वालों ने रुबीना को घर से निकाल दिया. पति के साथ वापस किराए के मकान में आई तो पति राजस्थान गया और वहां से फोन पर तलाक दे दिया. तलाक देते समय कहा कि कहीं और शादी कर लूंगा.