नई दिल्ली/गाजियाबाद: संपूर्ण उत्तर प्रदेश में शुक्रवार की रात से सोमवार के की सुबह तक लॉकडाउन की घोषणा की गई है. जिसमें शनिवार से लोग अपने घरों में मौजूद हैं अनावश्यक रूप से घरों से बाहर निकलने वाले लोगों पर पुलिस कार्रवाई कर रही है.
गोवंश की बहुत ज्यादा खराब थी हालत
वहीं दूसरी ओर मुरादनगर के मेन रोड पर एक गोवंश खून से लथपथ जिसके सर में भयंकर चोट लगी हुई थी और कीड़े पड़े हुए थे. वह दर्द से कहराता हुआ रोड पर घूम रहा था. गोवंश की ऐसी हालत थी कि लोग उसको देख कर मुंह फेर लेते थे लेकिन संपूर्ण भारत देश में 3 महीने के लॉकडाउन के दौरान गायों की सेवा कर रहे बजरंग दल के जिला सह संयोजक गुलशन राजपूत को जैसे ही इसकी सूचना मिली. वह तुरंत मौके पर पहुंचे और पशु चिकित्सक को बुलाकर घायल गोवंश का इलाज करवााया.
पशु चिकित्सक को बुलाकर कराया इलाज
गुलशन राजपूत के इस सराहनीय काम से उनकी चारों ओर प्रशंसा तो हो रही है. साथ ही घायल गोवंश को बेइंतहा दर्द से राहत भी मिली है और उम्मीद है कि वह जल्द ठीक हो जाएगा.