नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के रामलीला मैदान में झूला झूलते समय भयानक हादसा (Major accident in Ghaziabad Ramlila Maidan) हो गया. दरअसल, झूला झूलते समय एक ट्रॉली टूट गई. इसमें कई लोग घायल हो गए हैं. इसका लाइव वीडियो सामने आया है, जो दिल दहला देने वाला है.
मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं. घटना में दो बच्चे और दो महिलाएं घायल हुए हैं. अधिकारियों का कहना है कि मामले में अगर कोई लापरवाही हुई है, तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
मामला गाजियाबाद के घंटाघर रामलीला मैदान का है. जहां पर रामलीला मैदान में मेला लगा है. यहां हर साल कुछ झूले भी लगाए जाते हैं. इस बार भी इसी तरह का माहौल है. जहां पर बच्चे और स्थानीय लोग झूला झूलने के लिए आ रहे हैं.
इसी दौरान बीती रात भी तमाम लोग झूला झूलने के लिए आए थे. उसी दौरान ट्रॉली वाले झूले राउंड करते हैं. इसी राउंड के दौरान एक ट्रॉली अचानक टूट गई. इसके चलते झूले से कई लोग नीचे गिर गए. इसमें कई लोग घायल हो गए, जिसमें दो बच्चे भी शामिल हैं. आनन-फानन में इन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां इनको उपचार दिया गया.
ये भी पढ़ेंः पंजाब के मोहाली में 50 फीट की ऊंचाई से नीचे गिरा झूला, 10 घायल
घायल महिला हेमा ने बताया कि टिकट लेकर झूले में गए थे और सब इंजॉय कर रहे थे. कुछ लोग वीडियो भी बना रहे थे. उसी दौरान अचानक झूला टूट गया. जो ट्रॉली टूटी उसमें 4 लोग सवार थे और वह नीचे की तरफ गिर गए. महिला के सिर में चोट लगी है.
सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा है कि जो भी इस लापरवाही का जिम्मेदार होगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी. स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई थी, जिन्होंने शुरुआती जानकारी लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
बता दें, घंटाघर रामलीला मैदान काफी व्यस्त रहता है. हर साल यहां पर लाखों की संख्या में लोग आते हैं और मेले को इंजॉय करते हैं. लेकिन इस हादसे के बाद निश्चित तौर पर कई बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं.