ETV Bharat / city

गाजियाबाद: परिवहन मंत्री कटारिया ने ऑटोमेटिक वाहन परीक्षण केंद्र का किया उद्घाटन - ऑटोमेटिक वाहन परीक्षण केंद्र का उद्घाटन

परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने गाजियाबाद में ऑटोमेटिक वाहन परीक्षण केंद्र का उद्घाटन किया. यूपी के गाजियाबाद जिले में ये पहला वाहन फिटनेस सेंटर स्थापित किया गया है.

Transport Minister Ashok Kataria inaugurates Automatic Vehicle Testing Center in ghaziabad
गाजियाबाद
author img

By

Published : Jan 28, 2021, 3:52 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने गाजियाबाद में ऑटोमेटिक वाहन परीक्षण केंद्र का उद्घाटन किया. यूपी के गाजियाबाद जिले में ये पहला वाहन फिटनेस सेंटर स्थापित किया गया है. इस केंद्र पर ऑटोमेटिक यंत्रों की सहायता से वाहनों की फिटनेस चेकिंग की जाएगी. वाहन स्वामियों को इससे सुविधाजनक तरीके से फिटनेस प्रमाण पत्र उपलब्ध हो सकेगा.

कटारिया ने ऑटोमेटिक वाहन परीक्षण केंद्र का किया उद्घाटन

वहीं परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने बताया कि प्रदेश सरकार सड़क हादसों को रोकने के लिए हर मुमकिन प्रयास कर रही है, जिसके चलते सड़क सुरक्षा माह भी चलाया जा रहा है, जो 20 फरवरी तक चलेगा.


आसानी से बन पाएगा ड्राइविंग लाइसेंस

इस परीक्षण केंद्र की शुरूआत के बाद माना जा रहा है कि ड्राइविंग लाइसेंस भी आसानी से बन पाएगा. इसकी प्रक्रिया पहले से ऑनलाइन है, लेकिन वक्त काफी ज्यादा लग जाता है. ऑटोमेटिक परीक्षण होने के बाद यह प्रक्रिया काफी छोटी हो जाएगी, जिससे लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने में भी आसानी होगी.


स्कूल कॉलेज में किया जा रहा जागरूक

परिवहन मंत्री का कहना है कि स्कूल और कॉलेजों में जाकर जागरूक किया जा रहा है कि ट्रैफिक नियमों को जरूर माना जाए, जिससे आने वाले वक्त में हादसों की संख्या में कमी आएगी. जागरूकता से ही हादसों को कम किया जा सकता है. रोड पर लोग नियमों को नहीं मानते हैं, जिससे हादसे हो जाते हैं.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने गाजियाबाद में ऑटोमेटिक वाहन परीक्षण केंद्र का उद्घाटन किया. यूपी के गाजियाबाद जिले में ये पहला वाहन फिटनेस सेंटर स्थापित किया गया है. इस केंद्र पर ऑटोमेटिक यंत्रों की सहायता से वाहनों की फिटनेस चेकिंग की जाएगी. वाहन स्वामियों को इससे सुविधाजनक तरीके से फिटनेस प्रमाण पत्र उपलब्ध हो सकेगा.

कटारिया ने ऑटोमेटिक वाहन परीक्षण केंद्र का किया उद्घाटन

वहीं परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने बताया कि प्रदेश सरकार सड़क हादसों को रोकने के लिए हर मुमकिन प्रयास कर रही है, जिसके चलते सड़क सुरक्षा माह भी चलाया जा रहा है, जो 20 फरवरी तक चलेगा.


आसानी से बन पाएगा ड्राइविंग लाइसेंस

इस परीक्षण केंद्र की शुरूआत के बाद माना जा रहा है कि ड्राइविंग लाइसेंस भी आसानी से बन पाएगा. इसकी प्रक्रिया पहले से ऑनलाइन है, लेकिन वक्त काफी ज्यादा लग जाता है. ऑटोमेटिक परीक्षण होने के बाद यह प्रक्रिया काफी छोटी हो जाएगी, जिससे लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने में भी आसानी होगी.


स्कूल कॉलेज में किया जा रहा जागरूक

परिवहन मंत्री का कहना है कि स्कूल और कॉलेजों में जाकर जागरूक किया जा रहा है कि ट्रैफिक नियमों को जरूर माना जाए, जिससे आने वाले वक्त में हादसों की संख्या में कमी आएगी. जागरूकता से ही हादसों को कम किया जा सकता है. रोड पर लोग नियमों को नहीं मानते हैं, जिससे हादसे हो जाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.