नई दिल्ली/गाजियाबाद: गर्मी बढ़ने के साथ-साथ बिजली के ट्रांसफार्मर पर भी लोड बढ़ता जा रहा है. इसके चलते ट्रांसफार्मर में आग लगने की घटनाएं हो रही हैं. गाजियाबाद में मंगलवार को ट्रांसफार्मर में आग लगने की दो घटनाएं हुईं. ताजा मामला शाम को 7:00 बजे के बाद इंदिरापुरम के पास सोसाइटी से सामने आया, जहां दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.
दूसरा मामला इंदिरापुरम के शिप्रा सनसिटी का है, जहां पर गेट नंबर तीन पर स्थित ट्रांसफार्मर में अचानक भयंकर आग लग गई. आग लगने का कारण पुख्ता तौर पर तो साफ नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि गर्मी के मौसम में लोड बढ़ने की वजह से आग लगी. मौके पर दमकल की टीम तुरंत पहुंची और आग पर काबू पाने के लिए मशक्कत शुरू की. इस बीच इलाके की बिजली सप्लाई भी डिपार्टमेंट ने काटी. आग लगने की घटना की वजह से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल जरूर बन गया, लेकिन राहत की बात यह है कि घटना में कोई घायल या हताहत नहीं है और इलाके में कोई शार्ट सर्किट भी नहीं हुआ.
इसे भी पढे़ं: गाजियाबाद: फैक्ट्री के ऑयल टैंक में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने पाया काबू
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप