नई दिल्ली/गाजियाबाद: किसानों के रेल रोको आंदोलन के कारण पुरी से चलकर ऋषिकेश को जाने वाली उत्कल एक्सप्रेस को गाजियाबाद स्टेशन पर रोक दिया गया है. दरअसल मोदीनगर रेलवे स्टेशन पर किसान रेलवे ट्रैक पर बैठ गए हैं जिसकी वजह से कई ट्रेनों को आस-पास के स्टेशन पर रोका गया है और ट्रैक के खाली होने का इंतजार किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:-रेल रोको आंदोलन: हालात देख ट्रेनों को चलाएगी रेलवे, ये ट्रेनें हो सकती हैं प्रभावित
ये भी पढ़ें:-किसान रेल रोको आंदोलन: दिल्ली के सभी स्टेशन पर भारी फोर्स तैनात
यात्रियों को हो रही परेशानी
गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर उत्कल एक्सप्रेस को रोके जाने के कारण यात्रियों को भी परेशानी हो रही है. मध्य प्रदेश से आई एक महिला यात्री ने बताया कि उन्हें मेरठ से उतरकर अमरोहा के लिए ट्रेन पकड़नी थी और उस ट्रेन में उनका रिजर्वेशन भी था. लेकिन इस ट्रेन के लेट हो जाने के कारण मेरठ से उनकी ट्रेन भी छूट सकती है. साथ में छोटे-छोटे बच्चे होने के कारण बच्चों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
किसानों ने किया ट्रैक जाम
गौरतलब है कि किसानों के रेल रोको अभियान के तहत किसानों ने मोदीनगर रेलवे स्टेशन के ट्रैक पर कब्जा कर लिया है. जिसके बाद कई ट्रेनों को अगल-बगल के स्टेशन पर रोक दिया गया है. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि ट्रैक पूरी तरह खाली होने के बाद ट्रेन को आगे बढ़ाया जाएगा.