ETV Bharat / city

गाजियाबाद में छह और आठ अक्टूबर को ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा

वायुसेना दिवस पर परेड की रिहर्सल और परेड को लेकर छह और आठ अक्टूबर को गाजियाबाद में ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा. छह और आठ अक्टूबर को किन रास्तों का प्रयोग कर आप जाम से बच सकते हैं. जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर.

छह और आठ अक्टूबर को ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा
छह और आठ अक्टूबर को ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा
author img

By

Published : Oct 5, 2021, 4:28 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: हिंडन एयरफोर्स स्टेशन के आस-पास छह और आठ अक्टूबर को ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा. दरअसल छह अक्टूबर को वायुसेना की फुल ड्रेस रिहर्सल है और आठ अक्टूबर को वायु सेना दिवस पर परेड का आयोजन होना है, जिसके चलते ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है.

गाजियाबाद की ट्रैफिक पुलिस के एसपी ने बताया कि छह और आठ अक्टूबर को दिल्ली से गाजियाबाद की ओर आने वाली एलिवेटेड रोड सुबह पांच से शाम पांच बजे तक बंद रहेगी. तुलसी निकेतन से एयरबेस की ओर जाने वाले भारी वाहनों को मुरादनगर से पाइपलाइन रोड का इस्तेमाल करना होगा. वहीं छोटे वाहनों को करनगेट पुलिस चौकी से जीटी रोड की तरफ तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा.

छह और आठ अक्टूबर को ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा
>राजनगर एक्सटेंशन चौराहे की तरफ से किसी भी प्रकार के बड़े वाहन रोटरी गोलचक्कर की ओर नहीं जा सकेंगे.>राजनगर एक्सटेंशन चौराहा से छोटे/हल्के चारपहिया वाहन ट्रांस हिण्डन, सीमापुरी बॉर्डर या भोपुरा जाने वाले वाहन मेरठ तिराहा, मोहन नगर, बीकानेर गोलचक्कर से चौकी करनगेट होते हुए जा सकेंगे.

> ऐलिवेटेड रोड पूरी तरह से सामान्य यातायात के लिए बंद रहेगा.

> भोपुरा की ओर से आने वाले छोटे वाहन चौकी करनगेट, बीकानेर गोलचक्कर, मोहन नगर होते हुए जा सकेंगे.

> लोनी की ओर से आने वाले बड़े वाहन टीला मोड़ से पाइप लाइन मुरादनगर होते हुए जा सकेंगे.

> रोटरी गोलचक्कर, नागद्वार, एयरफोर्स गोलचक्कर से चौकी करनगेट तक सामान्य यातायात पूरी तरह से बंद रहेगा.

> मोहन नगर चौराहे से किसी भी प्रकार का वाहन एयरफोर्स गोलचक्कर की ओर नहीं जा सकेगा.

> दिल्ली की ओर जाने वाले समस्त वाहन चालक असुविधा से बचने के लिए NH 9/24 होकर मॉडल टाउन सेक्टर-62 से नोएडा होते हुए दिल्ली जा सकेंगे.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: हिंडन एयरफोर्स स्टेशन के आस-पास छह और आठ अक्टूबर को ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा. दरअसल छह अक्टूबर को वायुसेना की फुल ड्रेस रिहर्सल है और आठ अक्टूबर को वायु सेना दिवस पर परेड का आयोजन होना है, जिसके चलते ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है.

गाजियाबाद की ट्रैफिक पुलिस के एसपी ने बताया कि छह और आठ अक्टूबर को दिल्ली से गाजियाबाद की ओर आने वाली एलिवेटेड रोड सुबह पांच से शाम पांच बजे तक बंद रहेगी. तुलसी निकेतन से एयरबेस की ओर जाने वाले भारी वाहनों को मुरादनगर से पाइपलाइन रोड का इस्तेमाल करना होगा. वहीं छोटे वाहनों को करनगेट पुलिस चौकी से जीटी रोड की तरफ तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा.

छह और आठ अक्टूबर को ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा
>राजनगर एक्सटेंशन चौराहे की तरफ से किसी भी प्रकार के बड़े वाहन रोटरी गोलचक्कर की ओर नहीं जा सकेंगे.>राजनगर एक्सटेंशन चौराहा से छोटे/हल्के चारपहिया वाहन ट्रांस हिण्डन, सीमापुरी बॉर्डर या भोपुरा जाने वाले वाहन मेरठ तिराहा, मोहन नगर, बीकानेर गोलचक्कर से चौकी करनगेट होते हुए जा सकेंगे.

> ऐलिवेटेड रोड पूरी तरह से सामान्य यातायात के लिए बंद रहेगा.

> भोपुरा की ओर से आने वाले छोटे वाहन चौकी करनगेट, बीकानेर गोलचक्कर, मोहन नगर होते हुए जा सकेंगे.

> लोनी की ओर से आने वाले बड़े वाहन टीला मोड़ से पाइप लाइन मुरादनगर होते हुए जा सकेंगे.

> रोटरी गोलचक्कर, नागद्वार, एयरफोर्स गोलचक्कर से चौकी करनगेट तक सामान्य यातायात पूरी तरह से बंद रहेगा.

> मोहन नगर चौराहे से किसी भी प्रकार का वाहन एयरफोर्स गोलचक्कर की ओर नहीं जा सकेगा.

> दिल्ली की ओर जाने वाले समस्त वाहन चालक असुविधा से बचने के लिए NH 9/24 होकर मॉडल टाउन सेक्टर-62 से नोएडा होते हुए दिल्ली जा सकेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.