गाजियाबाद: त्योहारों के मद्देनजर रोड पर काफी ज्यादा भीड़ रहने की आशंका के मद्देनजर कुछ डायवर्ट किया गया है. प्लान 29 अक्टूबर से 7 नवंबर तक जारी रहेगा. गाजियाबाद में लाल कुआं की तरफ से आने वाले सभी भारी व्यवसायिक वाहन और बस अन्दर शहर की तरफ नही जा पाएंगे. इन वाहनों को साजन मोड़ से लोहामण्डी चौक (श्यामप्रसाद मुखर्जी पार्क), विवेकानन्द फ्लाईओवर से हापुड़ चुंगी हाेते हुए एएलटी तक जाना होगा.
बात दें, दिल्ली के सीमापुरी, मोहननगर की तरफ से आने वाले सभी भारी वाहन ट्रक आदि हिण्डन रिवर मेट्रो स्टेशन से रोटरी गोलचक्कर से एएलटी होते हुए अपने गंतव्य तक जा सकेंगे. इन वाहनों को शहर की तरफ जाने की इजाजत नहीं होगी.
बात दें, मोहननगर से लाल कुआं व लाल कुआं से मोहननगर तक जाने वाला ऑटो ठाकुरद्वारा फ्लाईओवर के उपर से आवागमन कर सकेंगे. यह सभी डायवर्जन प्लान 29 अक्टूबर से 7 नवंबर के बीच जारी रहेगा.
इसके अलावा शहर के बीच बने पुराना बस अडडा से चौधरी मोड़ व चौधरी मोड़ से पुराना बस अड्डा की तरफ चलने वाले सभी ऑटो, विक्रम का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा. घंटाघर,चौधरी मोड़,अंबेडकर रोड जैसे व्यस्त इलाकों में ऑटो का आवागमन बंद रहेगा.