नई दिल्ली/गाजियाबादः मोदीनगर थाने में तैनात दरोगा को गलत दिशा से आ रहे गन्ने से भरे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी. दरोगा अजय कुमार हादसे में बुरी तरह से घायल हो गए, लेकिन घायल अवस्था में ही उन्होंने ट्रैक्टर के ड्राइवर को पकड़ लिया. शोर मचाने पर बाकी पुलिसकर्मी भी आ गए और ड्राइवर को हिरासत में ले लिया. वहीं घायल अवस्था में अजय को नजदीक के अस्पताल में एडमिट कराया गया है.
बीते महीने गई थी ट्रैफिक कॉन्स्टेबल की जान
बीते महीने मोदीनगर इलाके में भी गलत दिशा से आ रहे ट्रक की टक्कर की वजह से ट्रैफिक कॉन्स्टेबल की मौत हो गई थी. एक के बाद एक हो रहे पुलिस कर्मियों के साथ हादसे ने महकमे की चिंता बढ़ा दी है. लेकिन सवाल यह है कि क्यों गलत दिशा में आ रहे वाहनों पर सख्त कार्रवाई नहीं की जा रही है? क्योंकि गलत दिशा में आने वाले वाहनों की वजह से ना सिर्फ पुलिसकर्मी, बल्कि आम लोगों की जान भी हमेशा खतरे में बनी रहती है.
यह भी पढ़ेंः-मंदिर में घुसा, हाथ जोड़े और दान पात्र ले फरार हो गया चोर, देखें वीडियो
जाम से बचने के लिए नियम तोड़ते लोग
ट्रैफिक पुलिस समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाती है. जिसमे ट्रैफिक नियम को लेकर लोगों को जागरूक किया जाता है. सलाह दी जाती है कि सभी ट्रैफिक नियम माने जाएं, लेकिन आमतौर पर देखा जाता है कि स्थानीय रोड से लेकर हाइवे तक लोग जाम से बचने के लिए या जल्दबाजी के चक्कर में नियम तोड़ते हैं और दूसरों की जान पर मुश्किल बन जाते हैं. जाहिर है लोगों को इस विषय में जागरूक होने की जरूरत है, जिससे ऐसे हादसे रुक पाएं.
यह भी पढ़ेंः-गाजीपुर बॉर्डरः दिखने लगा रोटेशन नीति का असर, मंगलवार को पहुंचे 60 ट्रैक्टर