ETV Bharat / city

गाजियाबादः गलत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर ने पुलिसकर्मी को मारी टक्कर

author img

By

Published : Mar 2, 2021, 11:47 PM IST

गाजियाबाद में गलत दिशा में चलने वाले वाहनों की वजह से हादसों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. बीते महीने ट्रैफिक कॉन्स्टेबल की जान चली गई थी. वहीं मंगलवार को गन्ने से भरे ट्रैक्टर ने एक दरोगा को टक्कर मार दी.

ghaziabad policeman accident
गाजियाबाद पुलिसकर्मी घायल

नई दिल्ली/गाजियाबादः मोदीनगर थाने में तैनात दरोगा को गलत दिशा से आ रहे गन्ने से भरे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी. दरोगा अजय कुमार हादसे में बुरी तरह से घायल हो गए, लेकिन घायल अवस्था में ही उन्होंने ट्रैक्टर के ड्राइवर को पकड़ लिया. शोर मचाने पर बाकी पुलिसकर्मी भी आ गए और ड्राइवर को हिरासत में ले लिया. वहीं घायल अवस्था में अजय को नजदीक के अस्पताल में एडमिट कराया गया है.

ट्रैक्टर ने पुलिसकर्मी को मारी टक्कर

बीते महीने गई थी ट्रैफिक कॉन्स्टेबल की जान

बीते महीने मोदीनगर इलाके में भी गलत दिशा से आ रहे ट्रक की टक्कर की वजह से ट्रैफिक कॉन्स्टेबल की मौत हो गई थी. एक के बाद एक हो रहे पुलिस कर्मियों के साथ हादसे ने महकमे की चिंता बढ़ा दी है. लेकिन सवाल यह है कि क्यों गलत दिशा में आ रहे वाहनों पर सख्त कार्रवाई नहीं की जा रही है? क्योंकि गलत दिशा में आने वाले वाहनों की वजह से ना सिर्फ पुलिसकर्मी, बल्कि आम लोगों की जान भी हमेशा खतरे में बनी रहती है.

यह भी पढ़ेंः-मंदिर में घुसा, हाथ जोड़े और दान पात्र ले फरार हो गया चोर, देखें वीडियो

जाम से बचने के लिए नियम तोड़ते लोग

ट्रैफिक पुलिस समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाती है. जिसमे ट्रैफिक नियम को लेकर लोगों को जागरूक किया जाता है. सलाह दी जाती है कि सभी ट्रैफिक नियम माने जाएं, लेकिन आमतौर पर देखा जाता है कि स्थानीय रोड से लेकर हाइवे तक लोग जाम से बचने के लिए या जल्दबाजी के चक्कर में नियम तोड़ते हैं और दूसरों की जान पर मुश्किल बन जाते हैं. जाहिर है लोगों को इस विषय में जागरूक होने की जरूरत है, जिससे ऐसे हादसे रुक पाएं.

यह भी पढ़ेंः-गाजीपुर बॉर्डरः दिखने लगा रोटेशन नीति का असर, मंगलवार को पहुंचे 60 ट्रैक्टर

नई दिल्ली/गाजियाबादः मोदीनगर थाने में तैनात दरोगा को गलत दिशा से आ रहे गन्ने से भरे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी. दरोगा अजय कुमार हादसे में बुरी तरह से घायल हो गए, लेकिन घायल अवस्था में ही उन्होंने ट्रैक्टर के ड्राइवर को पकड़ लिया. शोर मचाने पर बाकी पुलिसकर्मी भी आ गए और ड्राइवर को हिरासत में ले लिया. वहीं घायल अवस्था में अजय को नजदीक के अस्पताल में एडमिट कराया गया है.

ट्रैक्टर ने पुलिसकर्मी को मारी टक्कर

बीते महीने गई थी ट्रैफिक कॉन्स्टेबल की जान

बीते महीने मोदीनगर इलाके में भी गलत दिशा से आ रहे ट्रक की टक्कर की वजह से ट्रैफिक कॉन्स्टेबल की मौत हो गई थी. एक के बाद एक हो रहे पुलिस कर्मियों के साथ हादसे ने महकमे की चिंता बढ़ा दी है. लेकिन सवाल यह है कि क्यों गलत दिशा में आ रहे वाहनों पर सख्त कार्रवाई नहीं की जा रही है? क्योंकि गलत दिशा में आने वाले वाहनों की वजह से ना सिर्फ पुलिसकर्मी, बल्कि आम लोगों की जान भी हमेशा खतरे में बनी रहती है.

यह भी पढ़ेंः-मंदिर में घुसा, हाथ जोड़े और दान पात्र ले फरार हो गया चोर, देखें वीडियो

जाम से बचने के लिए नियम तोड़ते लोग

ट्रैफिक पुलिस समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाती है. जिसमे ट्रैफिक नियम को लेकर लोगों को जागरूक किया जाता है. सलाह दी जाती है कि सभी ट्रैफिक नियम माने जाएं, लेकिन आमतौर पर देखा जाता है कि स्थानीय रोड से लेकर हाइवे तक लोग जाम से बचने के लिए या जल्दबाजी के चक्कर में नियम तोड़ते हैं और दूसरों की जान पर मुश्किल बन जाते हैं. जाहिर है लोगों को इस विषय में जागरूक होने की जरूरत है, जिससे ऐसे हादसे रुक पाएं.

यह भी पढ़ेंः-गाजीपुर बॉर्डरः दिखने लगा रोटेशन नीति का असर, मंगलवार को पहुंचे 60 ट्रैक्टर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.