नई दिल्ली/गाजियाबाद : देश में कोविड-19 वैश्विक महामारी का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. गाजियाबाद में भी कोरोना वायरस धीरे-धीरे पैर पसार रहा है. यहां कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 58 पहुंच गया है.
685 टेस्ट रिपोर्ट का इंतजार
सोमवार को गाजियाबाद में एक कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया है. जनपद में अब तक कुल 58 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. स्वास्थ विभाग को आज 56 टेस्ट रिपोर्ट प्राप्त हुई थीं, जबकि अभी 685 टेस्ट रिपोर्ट आना बाकी हैं. अब तक 31 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. गाजियाबाद में एक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 27 है.
पार्क में भी तालाबंदी
कोविड 19 वैश्विक महामारी के मद्देनजर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. दिल्ली से गाजियाबाद के तमाम बॉर्डर को पूरी तरह से सील कर आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया है. जिलाधिकारी द्वारा जनपद के तमाम पार्कों की तालाबंदी भी की गई है. इससे कि सुबह के समय लोग पार्क में एकत्रित ना हों और लॉकडाउन का सख्ती से पालन हो.