नई दिल्ली/गाजियाबाद: यूपी के गाजियाबाद में दुकानें और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के खुलने और बंद होने का समय फिर से बदल दिया गया है. सोमवार से शुक्रवार तक दुकानें और व्यवसायिक प्रतिष्ठान सुबह 9:00 बजे से रात 9:00 बजे तक खुलेंगे.
सरकार के दिशा निर्देशों के मुताबिक शुक्रवार रात 10:00 बजे से सोमवार सुबह 5:00 बजे तक पूर्ण रूप से लॉक डाउन रहेगा. इस दौरान जरूरी सेवाओं को छोड़कर बाकी सब कुछ बंद रहेगा.
इससे पहले दुकानों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के बंद होने का समय शाम 7:30 बजे का था लेकिन वीकेंड पर लगने वाले विशेष लॉकडाउन की वजह से वक्त में बदलाव कर दिया गया है. हालांकि, अब हफ्ते में सिर्फ 5 दिन ही दुकानें और व्यवसायिक प्रतिष्ठान खुल पाएंगे. वहीं शनिवार और रविवार को लगने वाले साप्ताहिक बाजार अब सोमवार से शुक्रवार के बीच किसी वैकल्पिक दिन में लगाए जा सकेंगे.
'उल्लंघनकारियों पर होगी सख्त कार्रवाई'
DM अजय शंकर पांडेय ने साफ कर दिया है कि ये सभी निर्णय स्टेट गवर्नमेंट के होम डिपार्टमेंट के दिशा निर्देशों के आधार पर ही लिए गए हैं. अगर किसी ने भी इन सभी में से किसी भी आदेश का उल्लंघन किया, तो उस पर सख्त कार्रवाई होगी. कोरोना संक्रमण के मद्देनजर वीकेंड पर लोगों की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए सरकार ने सप्ताह में दो दिन लॉकडाउन करने का फैसला लिया है.