नई दिल्ली/गाजियाबाद : देश की नई सरकार किसकी होगी, कौन सत्ता के शीर्ष पर सवार होगा. इन सवालों के जवाब 23 मई यानी गुरूवार को सबके सामने होंगे. 23 मई को वोटों की काउंटिंग होनी है. जिसके लिए चुनाव आयोग से लेकर तमाम प्रशासनिक अधिकारियों ने तैयारी कर ली है. गाजियाबाद में थ्री लेयर सुरक्षा घेरे के भीतर वोटों की गिनती की जाएगी.
गाजियाबाद के पुलिस कप्तान उपेंद्र अग्रवाल ने बताया कि मतगणना स्थल के अंदर और बाहर त्रिस्तरीय यानी थ्री लेयर सुरक्षा का घेरा बनाया गया है. जिसमें आउटर, इनर कॉर्नर और आइसोलेशन कॉर्नर पर सुरक्षा लगाई गई है. सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभालने के लिए 10 एडिशनल एसपी तैनात किए गए हैं.
1500 से ज्यादा सिविल पुलिस भी तैनात की गई है, इन सब के अलावा अर्धसैनिक बलों की एक टुकड़ी और PAC जवानों की भी एक टुकड़ी तैनात की गई है. पुलिस सुरक्षा व्यवस्था दो शिफ्ट में की गई है.
अनुमान है कि काउंटिंग देर रात तक चलेगी इसलिए सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे और शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक की शिफ्ट में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. मतगणना स्थल के आसपास विजय जुलूस निकालने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है.
गोविंदपुरम रोड पर रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन
मतगणना के मद्देनजर यातायात पुलिस ने कई रूट्स पर ट्रैफिक डायवर्जन किया है. डासना पुल से पुलिस लाइन की तरफ किसी भी वाहन को जाने की इजाजत नहीं है. इसके लिए वाहनों को आत्माराम स्टील होकर जाना पड़ेगा. गोविंदपुरम चौकी से डासना की तरफ किसी प्रकार के वाहन को जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
काउंटिंग टीम के लिए पार्किंग की व्यवस्था
काउंटिंग ड्यूटी में लगे कर्मचारियों के लिए गोविंदपुरम मंडी के अंदर ही पार्किंग की व्यवस्था की गई है. तो वहीं मतगणना एजेंट और मीडिया के लिए गोविंदपुरम पुलिस चौकी के पीछे ग्राउंड में पार्किंग की व्यवस्था की गई है.