नई दिल्ली/ग़ाज़ियाबाद : ग़ाज़ियाबाद में एक ही रात 3 मुठभेड़ हुई, जिनमें कुल 5 बदमाश पुलिस की गोली से घायल हुए है. सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े जाने वाले बदमाशों में 50000 का इनामी बदमाश सुंदर भी शामिल है. जिसकी लंबे समय से तलाश की जा रही थी. सुंदर ने अपने साथियों के साथ मिलकर कुछ दिन पहले पेट्रोल पंप कर्मियों से 25 लाख रुपए की लूटपाट की थी.
पहली मुठभेड़ विजय नगर इलाके में चेन लुटेरों से हुई. चेन छीनकर भाग रहे बदमाशों को पुलिस ने रोकने की कोशिश की. बदमाशों ने पुलिस पर हमला कर दिया. बदमाशों का पुलिस ने पीछा किया और गोली चलाई. जिसमें सचिन गिरी और ओम प्रकाश गिरी नाम के दो बदमाश गिरफ्तार हुए. आरोपियों के कब्जे से लूटी गई सोने की अंगूठी और अन्य सामान बरामद हुए हैं. आरोपियों के खिलाफ कई थानों में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं.
दूसरी मुठभेड़ ग़ाज़ियाबाद के नंदग्राम इलाके में बैंक लुटेरों के साथ हुई. जिसमें पुलिस ने हिमांशु और रोबिन नाम के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इन्होंने बीती 3 तारीख को पीएनबी बैंक में घुसकर लूटपाट की थी और लाखों रुपए लेकर फरार हो गए थे.
तीसरी मुठभेड़ मसूरी इलाके में हुई है. पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से 25 लाख रुपए लूटने वाला बदमाश सुंदर पुलिस की गोली से जख्मी होकर सलाखों के पीछे पहुंच गया है. उसने पुलिस पर गोली चलाने की कोशिश की थी. जवाब में पुलिस ने गोली चलाई, जिसमें वह घोयल हो गया.
इसे भी पढ़ें- लोकसभा में दिल्ली नगर निगम (संशोधन) विधेयक 2022 पारित
आरोपी सुंदर पर 50000 का इनाम था. उसके कब्जे से लूटी गई रकम की 7 लाख की नकदी बरामद की गई है. इससे पहले उसका साथी मुकेश भी गिरफ्तार हो चुका है. अब तक पुलिस करीब 18 लाख रुपए बरामद कर चुकी है.