नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र में पशु व्यापारी के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने 3 बदमाशों से लूटे गए 45 हजार रुपये बरामद किए हैं. साथ ही घटना में इस्तेमाल बाइक और अवैध असलहा भी बरामद किया गया है.
तीनों आरोपी गिरफ्तार
टीला मोड़ थाना क्षेत्र में 30 जनवरी को पशु व्यापारी इरशाद से बाइक सवार तीन बदमाशों से 51 हजार रुपये लूट लिए थे. पुलिस ने जब घटनास्थल पर पहुंच कर जांच की तो पता चला कि बदमाश आसपास के इलाके के ही हैं. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सौरभ, सिंटू और सौरभ को गिरफ्तार कर लिया है.
आरपीएफ की तैयारी कर रहा था एक बदमाश
पकड़े गए बदमाशों ने पुलिस को बताया कि पशु व्यापारी हमेशा उनके गांव में आता जाता रहता था. उसके पास उन्होंने पैसे भी देखे थे जिसके चलते उन्होंने वारदात को अंजाम दिया. वहीं पता चला है कि बदमाशों में सौरभ नाम का युवक आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) की तैयारी कर रहा था मगर पैसों के लालच में वह भी इस घटना में शामिल हो गया.