ETV Bharat / city

गाजियाबाद में काजू-बादाम और घी खाकर सेहत बना रहे चोर, जानें क्या है मामला

गाजियाबाद में चोर अपनी सेहत बनाने में लगे हैं. चोर गाजियाबाद में काजू, बादाम और घी की चोरी करने लगे हैं. गाजियाबाद के वैशाली (Vaishali of Ghaziabad) सेक्टर 3 में चोरी की वारदात को अंजाम देने से पहले चोरों ने सीसीटीवी तोड़ डाले और डीवीआर साथ ले गए. उसके बाद दुकान का ताला तोड़कर काजू, बदाम, मखाने और देसी घी की चोरी करके फरार हो गए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 21, 2022, 6:10 PM IST

गाजियाबाद: ऐसा लगता है कि चोर अब सेहत बनाने के लिए काजू, किसमिस, बादाम और मखाने की चोरी करने पर आमादा हो गए हैं. चोरों ने तड़के गाजियाबाद के वैशाली (Vaishali of Ghaziabad) सेक्टर 3 में स्थित किराना शॉप को निशाना बनाया और यहां पर शॉप का ताला तोड़कर काजू, बदाम, मखाने और देसी घी की चोरी करके चोर फरार हो गए. इसके अलावा चोरों ने एक इलेक्ट्रिकल शॉप का भी ताला तोड़ दिया. जाते समय चोरों ने सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए और डीवीआर अपने साथ ले गए.

ये भी पढ़ें :-गाजियाबादः शटर काटकर मेडिकल शॉप में घुसे चोर, हजारों की नगदी लेकर फरार

करीब पौने दो लाख का नुकसान किराना : शॉप मालिक लोकेंद्र सिंह ने पुलिस को शिकायत दी है. पुलिस दावा कर रही है कि आरोपियों की गिरफ्तारी कर लेगी. उन्होंने बताया कि सुबह करीब 4 बजे उन्हें सूचना मिली कि उनकी दुकान का शटर टूटा हुआ है. मौके पर पहुंचकर देखा तो दुकान में से काजू, बादाम, देसी घी के अलावा अन्य पैक आइटम की पेटियां गायब थीं. पुलिस भी मौके पर पहुंची जिसने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. मामले में पुलिस ने फिलहाल शिकायत दर्ज कर ली है.

दुकान और उसके आसपास जो सीसीटीवी लगे थे उनको आरोपियों ने तोड़ दिया. लेकिन फिर भी चोरों के आने और जाने वाले रास्ते के सीसीटीवी को पुलिस खंगाल रही है. इसके अलावा एक इलेक्ट्रिकल शॉप का ताला भी तोड़ा गया है. इसमें से कुछ सामान गायब बताए जा रहे हैं.

वहीं किराना स्टोर के गल्ले में रखे हुए रुपये भी गायब बताए जा रहे हैं. कुल नुकसान करीब 2 लाख रुपये का बताया जा रहा है. इस घटना से नाराज व्यापारी धरने पर बैठ गए हैं और पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग भी कर रहे हैं.

काजू, किसमिस, बादाम खाने वाले चोर : कुछ महीने पहले गाजियाबाद के लोनी में भी इसी तरह से किराना शॉप में चोरी हुई थी, जहां पर काजू बादाम चोरी हो गए थे. ऐसी घटनाएं पहले भी सामने आई हैं. सवाल यह है कि चोर इस तरह से काजू, किसमिस, बादाम, मखाने, देसी घी को टारगेट कर रहे हैं और पुलिस क्या कर रही है.

मतलब साफ है कि यह चोर या तो किसी ऐसी जगह में माल बेच रहे हैं, जहां पर काजू, किशमिश, मखाने बेचे जाते हैं या फिर चोर अपनी सेहत बनाने के लिए काजू, किसमिस, बादाम, मखाने, देसी की चोरी कर रहे हैं. यह बात तभी साफ होगी जब चोर पकड़े जाएंगे. अब सबकी निगाहें पुलिस की तरफ है कि काजू, किसमिस, बादाम आदि चुराने वाले चोरों को पुलिस कब तक पकड़ पाती है. जिससे किराना व्यापारियों को राहत की सांस मिल पाए.

ये भी पढ़ें :- गाजियाबाद: चोरी से परेशान व्यापारियों ने किया प्रदर्शन, चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर

गाजियाबाद: ऐसा लगता है कि चोर अब सेहत बनाने के लिए काजू, किसमिस, बादाम और मखाने की चोरी करने पर आमादा हो गए हैं. चोरों ने तड़के गाजियाबाद के वैशाली (Vaishali of Ghaziabad) सेक्टर 3 में स्थित किराना शॉप को निशाना बनाया और यहां पर शॉप का ताला तोड़कर काजू, बदाम, मखाने और देसी घी की चोरी करके चोर फरार हो गए. इसके अलावा चोरों ने एक इलेक्ट्रिकल शॉप का भी ताला तोड़ दिया. जाते समय चोरों ने सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए और डीवीआर अपने साथ ले गए.

ये भी पढ़ें :-गाजियाबादः शटर काटकर मेडिकल शॉप में घुसे चोर, हजारों की नगदी लेकर फरार

करीब पौने दो लाख का नुकसान किराना : शॉप मालिक लोकेंद्र सिंह ने पुलिस को शिकायत दी है. पुलिस दावा कर रही है कि आरोपियों की गिरफ्तारी कर लेगी. उन्होंने बताया कि सुबह करीब 4 बजे उन्हें सूचना मिली कि उनकी दुकान का शटर टूटा हुआ है. मौके पर पहुंचकर देखा तो दुकान में से काजू, बादाम, देसी घी के अलावा अन्य पैक आइटम की पेटियां गायब थीं. पुलिस भी मौके पर पहुंची जिसने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. मामले में पुलिस ने फिलहाल शिकायत दर्ज कर ली है.

दुकान और उसके आसपास जो सीसीटीवी लगे थे उनको आरोपियों ने तोड़ दिया. लेकिन फिर भी चोरों के आने और जाने वाले रास्ते के सीसीटीवी को पुलिस खंगाल रही है. इसके अलावा एक इलेक्ट्रिकल शॉप का ताला भी तोड़ा गया है. इसमें से कुछ सामान गायब बताए जा रहे हैं.

वहीं किराना स्टोर के गल्ले में रखे हुए रुपये भी गायब बताए जा रहे हैं. कुल नुकसान करीब 2 लाख रुपये का बताया जा रहा है. इस घटना से नाराज व्यापारी धरने पर बैठ गए हैं और पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग भी कर रहे हैं.

काजू, किसमिस, बादाम खाने वाले चोर : कुछ महीने पहले गाजियाबाद के लोनी में भी इसी तरह से किराना शॉप में चोरी हुई थी, जहां पर काजू बादाम चोरी हो गए थे. ऐसी घटनाएं पहले भी सामने आई हैं. सवाल यह है कि चोर इस तरह से काजू, किसमिस, बादाम, मखाने, देसी घी को टारगेट कर रहे हैं और पुलिस क्या कर रही है.

मतलब साफ है कि यह चोर या तो किसी ऐसी जगह में माल बेच रहे हैं, जहां पर काजू, किशमिश, मखाने बेचे जाते हैं या फिर चोर अपनी सेहत बनाने के लिए काजू, किसमिस, बादाम, मखाने, देसी की चोरी कर रहे हैं. यह बात तभी साफ होगी जब चोर पकड़े जाएंगे. अब सबकी निगाहें पुलिस की तरफ है कि काजू, किसमिस, बादाम आदि चुराने वाले चोरों को पुलिस कब तक पकड़ पाती है. जिससे किराना व्यापारियों को राहत की सांस मिल पाए.

ये भी पढ़ें :- गाजियाबाद: चोरी से परेशान व्यापारियों ने किया प्रदर्शन, चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.