नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी से सटे गाजियाबाद में चोरों ने अब एटीएम मशीन को निशाना बनाया है. पॉश इलाके में एक्सिस बैंक के एटीएम को चोरों ने गैस कटर से काट दिया. ATM मशीन में रखे कैश को लेकर चोर फरार हो गए. फिलहाल बैंक कर्मचारी चोरी की गई रकम का आंकलन कर रहे हैं.
इस तरह दी गई वारदात को अंजाम
मामला वसुंधरा इलाके का है. जहां पर बीती रात चोरों ने काफी आसानी से वारदात को अंजाम दिया. एक्सिस बैंक के एटीएम पर गार्ड मौजूद नहीं था. गैस कटर लेकर आए चोरों ने एटीएम में दाखिल होने के बाद शटर अंदर से गिरा दिया. शक है कि उनका एक साथी बाहर ही इंतजार करता रहा. इस बीच चोरों ने गैस कटर से एटीएम मशीन को काटना शुरू किया. थोड़ी देर में उन्होंने एटीएम मशीन काट दी. एटीएम मशीन में जितनी भी नकदी रखी थी, सभी पर चोर हाथ साफ करके फरार हो गए.
सिक्योरिटी अलार्म किया निष्क्रिय?
हैरत की बात यह है कि चोरों को सीसीटीवी का भी डर नहीं था, यही नहीं माना जा रहा है कि चोरों ने सिक्योरिटी अलार्म को निष्क्रिय कर दिया था. सवाल यह है कि पॉश इलाके वसुंधरा में इस तरह की वारदात हो गई और सभी चौराहों पर गश्त करने वाली पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी. सुबह मौके पर पहुंची पुलिस जांच की बात कह रही है. वहीं बैंक के अधिकारी मौके पर पहुंचकर आंकलन करने में जुटे हैं कि एटीएम मशीन से कितना कैश गायब हुआ है.