नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में गाज़ियाबाद विकास प्राधिकरण(जीडीए) लोगों को रहने के लिए सुरक्षित मकान मुहैया कराता है. हैरानी की बात ये है कि आज खुद गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के ऑफिस की दीवार गिर गई.
इस घटना से एक बात साफ हो गई है कि प्राधिकरण दूसरों को मजबूत और अच्छे आवास देने का वादा करता है. लेकिन अपने आफिस की दीवार तक ठीक नहीं कर सका.
बल्लियों के सहारे रुकी है दीवार
जीडीए के ऑफिस के पीछे की दीवार काफी वक्त से जर्जर हालत में थी. आज दोपहर अचानक वह दीवार भरभरा कर गिर पड़ी. दीवार के किनारे कई छोटे बड़े दुकानदार बैठते हैं.
गनीमत इस बात की रही कि कोई जनहानि नहीं हई. हालात ये हैं कि जीडीए की दीवार को लकड़ी की बल्लियों के सहारे रोका गया है.
शिकायत पर ध्यान नहीं दिया
जीडीए की दीवार गिरने के संबंध में स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि कल हुई भारी बारिश के कारण दीवार के नीचे पानी जमा हो गया था.
जिस कारण दीवार कर गिर गई, प्राधिकरण के इंजीनियरों से कई बार इसकी शिकायत की गई, लेकिन इसके बावजूद दीवार की मरम्मत नहीं की गई.