नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली के आनंद विहार से आप गाजियाबाद में जब प्रवेश करेंगे तो आपको एशिया का सबसे बड़ा कीबोर्ड नजर आएगा. आनंद विहार और गाजियाबाद की सीमा पर आज गाजियाबाद नगर निगम ने एक स्पेशल पार्क का उद्घाटन किया. इस पार्क की खास बात इसमें बना हुआ कीबोर्ड है. दरअसल पार्क में बैठने के इंतजामों को कीबोर्ड के रूप में डिजाइन किया गया है.
नगर आयुक्त का कहना है कि इस कीबोर्ड को एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में जगह मिली है. यानी ये एशिया का सबसे बड़ा कीबोर्ड है. इसकी एक और खास बात ये भी है कि इसे वेस्ट प्लास्टिक मटेरियल से बनाया गया है.
खूबसूरती के दर्शन प्रवेश द्वार पर
इस पार्क की अन्य सजावट को भी वेस्ट प्लास्टिक मटेरियल से तैयार किया गया है. इसकी खूबसूरती देखते ही बन रही है. दिल्ली के आनंद विहार से जैसे ही अब लोग गाजियाबाद की सीमा में प्रवेश करेंगे, ये खूबसूरत पार्क उनक स्वागत करेगा. इसमें बैठने के लिए बनाए गए कीबोर्ड रूपी स्टूल पर बैठ कर आप अपना वक्त इस खूबसूरत नजारे के बीच बिता सकते हैं. इस दौरान गाजियाबाद की मेयर आशा शर्मा समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे.