ETV Bharat / city

गाजियाबाद: ईटीवी भारत की खबर का असर, अब जान हथेली पर लेकर नहीं जाएंगे मजदूर

ईटीवी भारत ने अपनी रिपोर्ट में दिखाया था कि राजनगर एक्सटेंशन के पास कुछ प्रवासी मजदूर ट्रक में चढ़ने की कोशिश कर रहे थे और ट्रक चल दिया था. ऐसे में साफ हो रहा था कि ट्रकों में लोग जान हथेली पर कर जा रहे हैं. इस बीच औरैया हादसे की खबर भी आई, जिसने सभी को हिला कर रख दिया.

author img

By

Published : May 16, 2020, 4:48 PM IST

impact of the news of ETV bharat
ईटीवी भारत की खबर का असर

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. दरअसल सैकड़ों की संख्या में मजदूर ट्रकों पर लदकर जा रहे थे, लेकिन खबर दिखाए जाने के बाद प्रशासन हरकत में आया है. अब मजदूरों को ट्रकों में जाने से रोका जा रहा है. पुलिस अधिकारियों ने मजदूरों के लिए प्राइवेट बसों की व्यवस्था की है. मजदूरों को देखते ही उन्हें प्राइवेट बसों में बैठाया जा रहा है और यहां से उन्हें शेल्टर होम भेजा जा रहा है.

ईटीवी भारत की खबर का असर
जान जोखिम में लेकर जा रहे थे प्रवासी
ईटीवी भारत ने अपनी रिपोर्ट में दिखाया था कि राजनगर एक्सटेंशन के पास कुछ प्रवासी मजदूर ट्रक में चढ़ने की कोशिश कर रहे थे और ट्रक चल दिया था. ऐसे में साफ हो रहा था कि ट्रकों में लोग जान हथेली पर कर जा रहे हैं. इस बीच औरैया हादसे की खबर भी आई, जिसने सभी को हिला कर रख दिया.
इन तमाम चीजों से सबक लेते हुए अब पुलिस ने नई व्यवस्था की है. मजदूर भी इस व्यवस्था से खुश नजर आए हैं. उनका कहना है कि अब ट्रकों में नहीं जाना पड़ रहा, और पुलिस की तरफ से बसों की मदद ने, एक उम्मीद जगाई है.


प्राइवेट बसों का इंतजाम

थाना क्षेत्रों के हिसाब से प्राइवेट बसों का इंतजाम किया जा रहा है. मजदूरों को रोकने के बाद उनके खाने-पीने की व्यवस्था भी कई जगह पुलिस कराती हुई दिखाई दी. सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए मजदूरों को बसों में बैठाया जा रहा है. महिलाओं के लिए अलग सीट की व्यवस्था की जा रही है. शेल्टर होम में भेजने के बाद इनके स्वास्थ्य संबंधी टेस्ट करवाए जाएंगे और उसके बाद इन्हें आगे भेजने की व्यवस्था भी प्रशासन करेगा.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. दरअसल सैकड़ों की संख्या में मजदूर ट्रकों पर लदकर जा रहे थे, लेकिन खबर दिखाए जाने के बाद प्रशासन हरकत में आया है. अब मजदूरों को ट्रकों में जाने से रोका जा रहा है. पुलिस अधिकारियों ने मजदूरों के लिए प्राइवेट बसों की व्यवस्था की है. मजदूरों को देखते ही उन्हें प्राइवेट बसों में बैठाया जा रहा है और यहां से उन्हें शेल्टर होम भेजा जा रहा है.

ईटीवी भारत की खबर का असर
जान जोखिम में लेकर जा रहे थे प्रवासी
ईटीवी भारत ने अपनी रिपोर्ट में दिखाया था कि राजनगर एक्सटेंशन के पास कुछ प्रवासी मजदूर ट्रक में चढ़ने की कोशिश कर रहे थे और ट्रक चल दिया था. ऐसे में साफ हो रहा था कि ट्रकों में लोग जान हथेली पर कर जा रहे हैं. इस बीच औरैया हादसे की खबर भी आई, जिसने सभी को हिला कर रख दिया.
इन तमाम चीजों से सबक लेते हुए अब पुलिस ने नई व्यवस्था की है. मजदूर भी इस व्यवस्था से खुश नजर आए हैं. उनका कहना है कि अब ट्रकों में नहीं जाना पड़ रहा, और पुलिस की तरफ से बसों की मदद ने, एक उम्मीद जगाई है.


प्राइवेट बसों का इंतजाम

थाना क्षेत्रों के हिसाब से प्राइवेट बसों का इंतजाम किया जा रहा है. मजदूरों को रोकने के बाद उनके खाने-पीने की व्यवस्था भी कई जगह पुलिस कराती हुई दिखाई दी. सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए मजदूरों को बसों में बैठाया जा रहा है. महिलाओं के लिए अलग सीट की व्यवस्था की जा रही है. शेल्टर होम में भेजने के बाद इनके स्वास्थ्य संबंधी टेस्ट करवाए जाएंगे और उसके बाद इन्हें आगे भेजने की व्यवस्था भी प्रशासन करेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.