नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. दरअसल सैकड़ों की संख्या में मजदूर ट्रकों पर लदकर जा रहे थे, लेकिन खबर दिखाए जाने के बाद प्रशासन हरकत में आया है. अब मजदूरों को ट्रकों में जाने से रोका जा रहा है. पुलिस अधिकारियों ने मजदूरों के लिए प्राइवेट बसों की व्यवस्था की है. मजदूरों को देखते ही उन्हें प्राइवेट बसों में बैठाया जा रहा है और यहां से उन्हें शेल्टर होम भेजा जा रहा है.
प्राइवेट बसों का इंतजाम
थाना क्षेत्रों के हिसाब से प्राइवेट बसों का इंतजाम किया जा रहा है. मजदूरों को रोकने के बाद उनके खाने-पीने की व्यवस्था भी कई जगह पुलिस कराती हुई दिखाई दी. सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए मजदूरों को बसों में बैठाया जा रहा है. महिलाओं के लिए अलग सीट की व्यवस्था की जा रही है. शेल्टर होम में भेजने के बाद इनके स्वास्थ्य संबंधी टेस्ट करवाए जाएंगे और उसके बाद इन्हें आगे भेजने की व्यवस्था भी प्रशासन करेगा.