नई दिल्ली/गाजियाबाद: लाॅकडाउन के बाद 34 दिन से लगातार गरीब लोगों में खाना वितरित कर रही मुरादनगर की मानव सेवा समिति का हौसला अफजाई करने के लिए ऑर्डिनेंस फैक्ट्री मुरादनगर के महाप्रबंधक पी महान्ती और उनकी पत्नी कस्तूरी महान्ती ने गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए किए गए लाॅकडाउन में गरीब मजदूरों का पेट भरने के लिए मुरादनगर की मानव सेवा समिति 34 दिनों से लगातार सुबह शाम 700 लोगों का भोजन तैयार कर गरीब, मलीन बस्तियों में जाकर वितरित करती है.
इनकी हौसला अफजाई करने के लिए मुरादनगर की ऑडनेंस फैक्ट्री के महाप्रबंधक पी महान्ती और उनकी पत्नी कस्तूरी महान्ती ने आज खाना वितरण करने जा रही गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर ईटीवी भारत ने महाप्रबंधक पी महान्ती और कस्तूरी महान्ती से की खास बातचीत.
ईटीवी भारत खास बातचीत
ईटीवी भारत को ऑडनेंस फैक्ट्री के महाप्रबंधक पी महान्ती ने बताया कि आयुध निर्माणी मुरादनगर परिसर से जुड़े लोग गरीबों की प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सेवा कर रहे हैं. मानव सेवा समिति से जुड़े लोग 34 दिनों से लगातार पका हुआ खाना वितरण कर रहे हैं और इनकी विशेषता यह है कि जहां पर यह खाना बनाते हैं वहां पर साफ सफाई बहुत ही बेहतर व्यवस्था रहती है और उन्होंने उस जगह को सैनिटाइज भी किया हुआ है.
34 दिन से लगातार वितरण कर रही खाना
इसके साथ ही उन्होंने मानव सेवा समिति के द्वारा बनाए जा रहे खाने की गुणवत्ता को लेकर बताया कि वह तीन से चार बार इनके खाने का निरीक्षण कर चुके हैं, और जनता के फीडबैक पर भी वह यह कह सकते हैं कि इनके खाने की गुणवत्ता बेहतर हैं.
ऑडनेंस फैक्ट्री मुरादनगर के महाप्रबंधक पी मोहंती की पत्नी और दीपशिखा महिला समिति की अध्यक्ष कस्तूरबा महंती ने ईटीवी भारत को बताया कि वह अपनी संस्था के माध्यम से 200 गरीब परिवारों को 1 महीने में सूखा राशन वितरण कर चुकी है. वह 10 किलो सुखा राशन एक परिवार को देती हैं.