नई दिल्ली/गाजियाबाद: ईद का त्योहार आने में 2 हफ्ते से भी कम समय बाकी रह गया है. ईद आने से पहले मुस्लिम समुदाय के लोग ईद पर पहनने के लिए नए कपड़े खरीदते हैं.
इस बार लाॅकडाउन में ईद से पहले कैसे हैं रेडीमेड कपड़ों के दुकानदारों के हालात, इसको लेकर ईटीवी भारत ने रेडीमेड कपड़ों के दुकानदार से खास बातचीत की.
ईटीवी भारत को रेडीमेड कपड़ों के दुकानदार मोहम्मद शाहबाज मलिक ने बताया कि ईद से पहले कपड़ों के दुकानदार जबर्दस्त दुकानदारी की उम्मीद रखते हैं. लेकिन इस बार उनकी उम्मीद बिल्कुल खत्म हो चुकी हैं. इस बार रोजगार की बिल्कुल भी उम्मीद नहीं है या फिर यह कह सकते हैं कि इस बार कपड़ो के दुकानदारों का रोजगार बिल्कुल छीन सा गया है.
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि ईद के मद्देनजर कपड़े के दुकानदारों ने पहले से काफी स्ट्रोक रखा हुआ था. लेकिन अब लाॅकडाउन के चलते लोगों के पास खाने के लिए पैसे नहीं है तो ऐसे में कपड़ों की खरीदारी कैसे करेंगे.