ETV Bharat / city

गाजियाबाद: फ्री में राशन मिलने की अफवाह पर उमड़ी भीड़, पुलिस ने किया लाठीचार्ज - lockdown news

गाजियाबाद के अर्थला इलाके में एक अफवाह के कारण सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई. लोगों को खबर मिली थी कि यहां पर फ्री राशन मिल रहा है. जिसके बाद लोग घरों से बाहर निकल आए. जिससे हालात बेकाबू हो गए. लोगों का कहना है कि उनके घर में खाने के लिए कुछ भी नहीं बचा है. ज्यादा गर्मी और धूप की वजह से एक लड़की भी बेहोश हो गई. जिसे लोगों की मदद से घर वापस भेजा गया.

The crowd gathered in Arhatla area of ​​Ghaziabad due to the rumor of getting free ration
फ्री राशन
author img

By

Published : Apr 29, 2020, 4:10 PM IST

Updated : Apr 29, 2020, 5:25 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद के अर्थला इलाके में एक अफवाह के कारण सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई. लोगों को खबर मिली थी कि यहां पर फ्री राशन मिल रहा है.

फ्री राशन के लिए उमड़ी भीड़

जिसके बाद लोग घरों से बाहर निकल आए. जिससे हालात बेकाबू हो गए. लोगों का कहना है कि उनके घर में खाने के लिए कुछ भी नहीं बचा है. ज्यादा गर्मी और धूप की वजह से एक लड़की भी बेहोश हो गई. जिसे लोगों की मदद से घर वापस भेजा गया. लोग घरों में वापस जाने को तैयार नहीं हो रहे थे. जिसकी वजह से भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा.


बिना राशन वापस लौटे लोग

लोगों का कहना है कि आखिर कब तक बिना खाने के घरों में रहेंगे. जब खाने पीने को नहीं मिलेगा, तो मजबूरन पुलिस के डंडे खाने के लिए भी मजबूर होना पड़ेगा. कुछ लोगों का यहां तक आरोप है कि राशन कार्ड होने के बावजूद भी राशन कम मिल रहा है.

इसके अलावा आधार कार्ड के जरिए भी राशन देने की बात कही गई थी, लेकिन आरोप यह भी है कि राशन नहीं मिल पा रहा है. जिससे घर में खाने के लिए दाना तक नहीं बचा है. बच्चे भूख से बिलख रहे हैं. ऐसे में धूप और पुलिस के डंडे लोगों को घरों में रोक नहीं पा रहे हैं.


पुलिस ने किया आश्वस्त

यह बात किसी को समझ नहीं आ पाई कि फ्री राशन मिलने की बात सामने कहां से आई. हालांकि पुलिस ने लोगों को आश्वस्त किया है कि जिसकी जो भी समस्या है उसको सुना जाएगा. लेकिन फिलहाल लोगों को घरों में जाने की अपील की गई है.

हैरत की बात यह रही कि ज्यादातर लोगों ने मास्क भी नहीं पहना हुआ था. जिससे कई तरह के सवाल खड़े हो गए. भीड़ में ज्यादातर महिलाएं और युवतियां शामिल रहे. जिन्हें घरों में वापस भेजना, पुलिस के लिए भी काफी मुश्किल भरा साबित हुआ.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद के अर्थला इलाके में एक अफवाह के कारण सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई. लोगों को खबर मिली थी कि यहां पर फ्री राशन मिल रहा है.

फ्री राशन के लिए उमड़ी भीड़

जिसके बाद लोग घरों से बाहर निकल आए. जिससे हालात बेकाबू हो गए. लोगों का कहना है कि उनके घर में खाने के लिए कुछ भी नहीं बचा है. ज्यादा गर्मी और धूप की वजह से एक लड़की भी बेहोश हो गई. जिसे लोगों की मदद से घर वापस भेजा गया. लोग घरों में वापस जाने को तैयार नहीं हो रहे थे. जिसकी वजह से भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा.


बिना राशन वापस लौटे लोग

लोगों का कहना है कि आखिर कब तक बिना खाने के घरों में रहेंगे. जब खाने पीने को नहीं मिलेगा, तो मजबूरन पुलिस के डंडे खाने के लिए भी मजबूर होना पड़ेगा. कुछ लोगों का यहां तक आरोप है कि राशन कार्ड होने के बावजूद भी राशन कम मिल रहा है.

इसके अलावा आधार कार्ड के जरिए भी राशन देने की बात कही गई थी, लेकिन आरोप यह भी है कि राशन नहीं मिल पा रहा है. जिससे घर में खाने के लिए दाना तक नहीं बचा है. बच्चे भूख से बिलख रहे हैं. ऐसे में धूप और पुलिस के डंडे लोगों को घरों में रोक नहीं पा रहे हैं.


पुलिस ने किया आश्वस्त

यह बात किसी को समझ नहीं आ पाई कि फ्री राशन मिलने की बात सामने कहां से आई. हालांकि पुलिस ने लोगों को आश्वस्त किया है कि जिसकी जो भी समस्या है उसको सुना जाएगा. लेकिन फिलहाल लोगों को घरों में जाने की अपील की गई है.

हैरत की बात यह रही कि ज्यादातर लोगों ने मास्क भी नहीं पहना हुआ था. जिससे कई तरह के सवाल खड़े हो गए. भीड़ में ज्यादातर महिलाएं और युवतियां शामिल रहे. जिन्हें घरों में वापस भेजना, पुलिस के लिए भी काफी मुश्किल भरा साबित हुआ.

Last Updated : Apr 29, 2020, 5:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.