नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के लिए वोटिंग जारी है. इस दौरान गाजियाबाद प्रशासन चुनावों को शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के साथ ही मतदान करने आ रहे लोगों से कोरोना के नियमों का पालन करने की भी अपील कर रही है. मतदाताओं का टेंपरेचर चेक करने के बाद ही, उनको मतदान कक्ष के अंदर भेजा जा रहा है. इस काम के लिए आशा वर्करों की ड्यूटी लगाई गई है.
टेंपरेचर चेक करने के बाद ही भेजा जाता है अंदर
ईटीवी भारत को आशा वर्कर सरोज ने बताया कि उनकी जिम्मेदारी यह है कि, जो भी मतदाता वोटिंग करने के लिए आता है. वह उसके टेंपरेचर की जांच करते हैं. इसके बाद ही मतदान कक्ष के अंदर जाने दिया जाता है. इस दौरान कोई मतदाता अधिक गर्मी में होकर मतदान के लिए आता है और उसका टेंपरेचर अधिक होता है, तो उसको पहले छांव में बिठाया जाता है. इसके बाद उसका टेंपरेचर चेक किया जाता है.
ये भी पढ़ेंःपंचायत चुनाव: मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर रहे जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक
आशा वर्कर सुमन ने बताया कि पोलिंग बूथ पर भेजने से पहले बकायदा मुरादनगर ब्लॉक में प्रशिक्षण दिया गया है. मतदान करने आने वाले, किसी मतदाता को बुखार होता है, तो इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों को देते हैं. इसके बाद मतदाता को आगे की जांच के लिए भेज दिया जाता है.