नई दिल्ली/ गाजियाबाद: सूरत के कोचिंग सेंटर में लगी आग में 20 से ज्यादा छात्रों की जान चली गई. जिसके बाद से देश के तमाम शिक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के मद्देनजर जांच तेज कर दी गई है. इसके बावजूद एक स्कूल के बराबर में चाय के खोखे में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. मौके पर दमकल की गाड़ियों को बुलाना पड़ा.
मामला गाजियाबाद के विजयनगर थाना क्षेत्र का है. जहां पर डीपीएस स्कूल के बराबर में रखे चाय के खोखे में आग लग गई. आग लगने का कारण साफ नहीं हो पाया, लेकिन आग काफी भयानक थी. इसके बाद दमकल की गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया. राहत की बात यह है कि स्कूल की बिल्डिंग को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है.
खोखे के पास एक शख्स सो रहा था जो आग को देखते ही वहां से अपनी जान बचाकर भागा. माना जा रहा है कि आग लगी नहीं बल्कि लगाई गई है, लेकिन इसका एक कारण बिजली के तार में शार्ट सर्किट भी हो सकता है. फिलहाल घटना की सभी एंगल से जांच चल रही है.
बता दें कि गर्मी के दिनों में आग लगने की घटनाएं बढ़ जाती हैं. ऐसे में थोड़ी सी लापरवाही भयानक हादसे का कारण बन सकती है.
एसपी सिटी श्लोक कुमार का कहना है, कि अगर मामले में किसी तरह की शिकायत आई तो उस पर कार्रवाई की जाएगी.