नई दिल्ली /गाजियाबाद : इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक टैक्सी ड्राइवर की बेबाकी देखने को मिली, जिसकी सराहना हर कोई कर रहा है. वीडियो में दिख रहे पुलिसकर्मी मोहन नगर चौकी इंचार्ज राम सेवक है और ये मामला मोहन नगर चौकी के राजीव गार्डन कॉलोनी का है. वीडियो वायरल होने के बाद जांच के आदेश दिए गए.
क्या है पूरा मामला
टैक्सी ड्राइवर गाजियाबाद इलाके से गुजर रहा था, तभी एक पुलिसकर्मी ने उनको रोका और अपनी लाठी दिखाने लगा. जिसके बाद टैक्सी ड्राइवर पुलिस कर्मी से सवाल करता दिखाई दिया. इस वीडियो में ड्राइवर का कहना है कि अगर वो गलत हैं तो चालान कीजिए, गाड़ी को सीज कीजिए. ड्राइवर का कहना है कि पुलिसकर्मी को मारने का कोई अधिकार नहीं है. जिस तरह से ड्राइवर ने अपनी बात को बेबाकी से रखा है, उसकी सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है.
क्या है टैक्सी ड्राइवर का कहना
इस मामले पर टैक्सी ड्राइवर से जब बात कि गई तो ड्राइवर का कहना था कि चौकी इंचार्ज रामसेवक उन्हें अक्सर परेशान करते हैं. उनके पास सभी परमिट और दूसरे जरूरी पेपर पूरे होने के बाद भी उनका चालान करते हैं. उनका कहना है कि अब तक उनके 50 हजार से भी ज्यादा के चालान किए जा चुके हैं. टैक्सी ड्राइवर की माने तो वो इसकी शिकायत लेकर थाना साहिबाबाद गए, लेकिन उनकी वहां कोई सुनवाई नहीं हुई.
क्या है पुलिसकर्मी का कहना
वहीं पुलिसकर्मी रामसेवक ने अपनी सफाई कैमरे पर तो नहीं दी, लेकिन उनका कहना है कि टैक्सी ड्राइवर ने कई बार नियमों का उल्लंघन किया और समझाने पर नहीं माना, इसलिए उसका चालान किया गया.