नई दिल्ली/गाजियाबादः अपराध की दुनिया में अपना नाम कमाने के लिए 3 लड़कों ने बिना वजह मिठाई विक्रेता की हत्या कर दी. मामला गाजियाबाद के लोनी इलाके का है. 16 जुलाई को चिरोड़ी इलाके में मिठाई की दुकान में घुसे बदमाशों ने मिठाई विक्रेता मोनू की गोली मारकर हत्या कर दी थी. मामले में सीसीटीवी से पुलिस को सुराग हाथ लगा था.
आज पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीनों युवकों की मोनू से कोई दुश्मनी नहीं थी. पुलिस के मुताबिक अपराध की दुनिया में नाम कमाने के लिए तीनों युवकों ने मोनू की हत्या कर दी थी. इससे पहले आरोपियों ने इलाके से एक बाइक भी लूटी थी. आरोपियों के साथियों की तलाश की जा रही है.
दहशत फैलाना था मकसद
बताया जा रहा है कि तीनों आरोपियों का मकसद दहशत फैलाना था. इनकी उम्र ज्यादा नहीं है. कुछ ही समय पहले इन्होंने टीन एज कंप्लीट करके जल्द अमीर बनने का ख्वाब देखा रहा था, इसके लिए इन्होंने मेहनत मजदूरी करना ठीक नहीं समझा.
सीधा शॉर्टकट अपनाने की कोशिश की. इन्होंने सोचा की दहशत पैदा करके बड़े बदमाश बनेंगे और पैसा कमाएंगे, लेकिन सीसीटीवी में इनकी करतूत कैद हुई और आखिरकार पकड़े गए. मतलब साफ है कि जुर्म की दुनिया में युवा काफी तेजी से आकर्षित हो रहे हैं.
समोसे की वजह से हुआ था झगड़ा
जानकारी के मुताबिक बदमाश कुछ दिन पहले भी मोनू की दुकान पर आए थे और समोसे खाए थे, लेकिन समोसे के पूरे पैसे नहीं दिए थे. इस बात पर मोनू और बदमाशों के बीच कहासुनी भी हुई थी. युवकों को अपनी इंसल्ट बर्दाश्त नहीं हुई थी. झगड़े के बाद बदमाशों ने वारदात अंजाम देने की सोची थी. इसीलिए सबसे पहला टारगेट इन्होंने मिठाई विक्रेता मोनू को ही बनाया.