नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के ब्रिज विहार इलाके में एसी की वजह से भयंकर हादसा हो गया. जानकारी के मुताबिक घर में लगे इनवर्टर/एसी में अचानक आग लग गई.
हादसे के वक्त घर में पति-पत्नी बच्चे और बुजुर्ग महिला मौजूद थे जिन्होंने किसी तरह से बाहर भाग कर अपनी जान बचाई. हादसे के कारणों की जांच की जा रही है. शुरुआती दौर में कहा जा रहा है कि हादसा शार्ट सर्किट की वजह से हुआ है.
पूरा घर हुआ क्षतिग्रस्त
पीड़ित परिवार का कहना है कि पूरा घर छतिग्रस्त हो गया है. घर की दीवारें तक काली हो गई है. घर में रखी हुई वॉशिंग मशीन भी जल गई. इसके अलावा अन्य सामान भी पूरी तरह से जल गया है.
कोरोना काल में परिवार पर इसी की वजह से आफत टूट गई है. घर को रिपेयर करवाने में भी कई दिन लग जाएंगे. इस बीच परिवार को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. वहीं कंपनी वालों को जब बुलाया गया, तो उन्होंने कहा कि बिजली की वायरिंग में शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी है. उन्होंने जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया है.
गर्मी से बचाव की कोशिश में टूटी आफत
गर्मी के इस मौसम में उन्होंने गर्मी से बचाव के लिए एसी खरीदा था और इसी की वजह से ऐसा हो जाएगा उन्होंने सोचा नहीं था. बहरहाल यह जांच का विषय है कि वाकई एसी की वजह से आग लगी है या फिर वायरिंग में शार्ट सर्किट था.