नई दिल्ली/गाजियाबाद : दिल्ली-एनसीआर में अब डॉक्टर की जगह रोबोट सर्जरी करेंगे. जी हां ये आधुनिक तकनीक अब कामयाब हो चुकी है. गाजियाबाद के वैशाली स्थित अस्पताल में रोबोटिक सर्जरी हुई है.
एक महिला का ऑपरेशन रोबोट के जरिए किया गया. रोबोट के माध्यम से महिला का किडनी ट्रांसप्लांट किया गया. डॉक्टर बताते हैं कि ऑपरेशन सफल हुआ है. महिला ने भी बताया कि व ऑपरेशन के बाद पूरी तरह से स्वस्थ हैं. अब तक अमेरिका या दूसरे देशों में इस तरह की सर्जरी के बारे में सुना था, लेकिन भारत में इस तरह की सर्जरी के बाद इस बात को समझा जा सकता है कि आधुनिक तकनीक अब स्वास्थ्य सेवाओं में किस तरह से अग्रसर है.
ज्यादा चीर फाड़ की आवश्यकता नहीं
आमतौर पर बड़े ऑपरेशन के दौरान सर्जिकल ब्लेड के माध्यम से अत्यधिक चिर-फाड़ की आवश्यकता पड़ती है, लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि रोबोटिक सर्जरी में अधिक चीर-फाड़ की आवश्यकता नहीं होती है. सटीक बॉडी इंस्पेक्शन करके रोबोटिक माध्यम से एक्यूरेट सर्जरी पॉसिबल हो पाई है. हालांकि यह सब डॉक्टरों की निगरानी में ही हुआ है. सभी सीनियर डॉक्टर इस सर्जरी के दौरान मौजूद थे.
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी कल राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर चिकित्सा जगत के लोगों को संबोधित करेंगे
महिला ने किया धन्यवाद
नोएडा की रहने वाली महिला जिस समय अस्पताल में एडमिट कराई गई थी और उनकी किडनी ट्रांसप्लांट की बात सामने आई तो महिला मानसिक रूप से भी काफी ज्यादा परेशान थी, लेकिन सफल सर्जरी हो जाने के बाद महिला ने काफी राहत महसूस की है. महिला को अस्पताल के स्टाफ ने भी बधाई दी और महिला ने भी सभी डॉक्टरों का धन्यवाद किया है.