ETV Bharat / city

रईसज़ादों का स्टंट! ऑडी कार की छत पर सवार युवकों ने किए स्टंट, खुलेआम छलकाए जाम - Audi car did stunts

ग़ाज़ियाबाद में ऑडी गाड़ी पर स्टंट कर रहे युवकों का वीडियो वायरल हुआ है. जिसके बाद पुलिस हरकत में आई है. पुलिस ने युवकों का चालान किया है. नेशनल हाइवे पर ऑडी कार चला रहे कुछ युवक एक तरफ जहां गाड़ी पर स्टंट कर रहे हैं, तो वहीं जाम भी छलका रहे हैं.

stunt-of-nobles-youths-riding-on-roof-of-audi-car-did-stunts-openly-spilled-jam
stunt-of-nobles-youths-riding-on-roof-of-audi-car-did-stunts-openly-spilled-jam
author img

By

Published : May 21, 2022, 3:36 PM IST

नई दिल्ली/ग़ाज़ियाबाद : ग़ाज़ियाबाद में ऑडी गाड़ी पर स्टंट कर रहे युवकों का वीडियो वायरल हुआ है. जिसके बाद पुलिस हरकत में आई है. पुलिस ने युवकों का चालान किया है.

नेशनल हाइवे पर ऑडी कार चला रहे कुछ युवक एक तरफ जहां गाड़ी पर स्टंट कर रहे हैं, तो वहीं जाम भी छलका रहे हैं. सोशल मीडिया के लिए वीडियो बनाने के लिए इस तरह की हरकत की गई है.

रईसज़ादों का स्टंट! ऑडी कार की छत पर सवार युवकों ने किए स्टंट, खुलेआम छलकाए जाम
वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि ऑडी कार पर सवार लड़के स्टाइल मार रहे हैं. दिन के समय सरेआम वह तेज रफ्तार में ऑडी गाड़ी चलाते नजर आ रहे हैं. उनमें से कुछ लड़के ऑडी कार की छत पर चढ़े हुए हैं और जाम छलकाते नजर आ रहे हैं.
रईसज़ादों का स्टंट! ऑडी कार की छत पर सवार युवकों ने किए स्टंट, खुलेआम छलकाए जाम
रईसज़ादों का स्टंट! ऑडी कार की छत पर सवार युवकों ने किए स्टंट, खुलेआम छलकाए जाम

वीडियो में बैकग्राउंड म्यूजिक में भी जाम छलकाने वाला गाना सुनाई दे रहा है. पुलिस ने मामले में चालान की कार्रवाई की है.

रईसज़ादों का स्टंट! ऑडी कार की छत पर सवार युवकों ने किए स्टंट, खुलेआम छलकाए जाम
रईसज़ादों का स्टंट! ऑडी कार की छत पर सवार युवकों ने किए स्टंट, खुलेआम छलकाए जाम


सिर्फ सोशल मीडिया पर वीडियो डालने और टशन दिखाने के लिए इस तरह की हरकतें की जा रही हैं. पुलिस के मुताबिक इस तरह से ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वाले किसी भी व्यक्ति को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सख्त कार्रवाई की जाएगी.

रईसज़ादों का स्टंट! ऑडी कार की छत पर सवार युवकों ने किए स्टंट, खुलेआम छलकाए जाम
रईसज़ादों का स्टंट! ऑडी कार की छत पर सवार युवकों ने किए स्टंट, खुलेआम छलकाए जाम

नई दिल्ली/ग़ाज़ियाबाद : ग़ाज़ियाबाद में ऑडी गाड़ी पर स्टंट कर रहे युवकों का वीडियो वायरल हुआ है. जिसके बाद पुलिस हरकत में आई है. पुलिस ने युवकों का चालान किया है.

नेशनल हाइवे पर ऑडी कार चला रहे कुछ युवक एक तरफ जहां गाड़ी पर स्टंट कर रहे हैं, तो वहीं जाम भी छलका रहे हैं. सोशल मीडिया के लिए वीडियो बनाने के लिए इस तरह की हरकत की गई है.

रईसज़ादों का स्टंट! ऑडी कार की छत पर सवार युवकों ने किए स्टंट, खुलेआम छलकाए जाम
वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि ऑडी कार पर सवार लड़के स्टाइल मार रहे हैं. दिन के समय सरेआम वह तेज रफ्तार में ऑडी गाड़ी चलाते नजर आ रहे हैं. उनमें से कुछ लड़के ऑडी कार की छत पर चढ़े हुए हैं और जाम छलकाते नजर आ रहे हैं.
रईसज़ादों का स्टंट! ऑडी कार की छत पर सवार युवकों ने किए स्टंट, खुलेआम छलकाए जाम
रईसज़ादों का स्टंट! ऑडी कार की छत पर सवार युवकों ने किए स्टंट, खुलेआम छलकाए जाम

वीडियो में बैकग्राउंड म्यूजिक में भी जाम छलकाने वाला गाना सुनाई दे रहा है. पुलिस ने मामले में चालान की कार्रवाई की है.

रईसज़ादों का स्टंट! ऑडी कार की छत पर सवार युवकों ने किए स्टंट, खुलेआम छलकाए जाम
रईसज़ादों का स्टंट! ऑडी कार की छत पर सवार युवकों ने किए स्टंट, खुलेआम छलकाए जाम


सिर्फ सोशल मीडिया पर वीडियो डालने और टशन दिखाने के लिए इस तरह की हरकतें की जा रही हैं. पुलिस के मुताबिक इस तरह से ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वाले किसी भी व्यक्ति को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सख्त कार्रवाई की जाएगी.

रईसज़ादों का स्टंट! ऑडी कार की छत पर सवार युवकों ने किए स्टंट, खुलेआम छलकाए जाम
रईसज़ादों का स्टंट! ऑडी कार की छत पर सवार युवकों ने किए स्टंट, खुलेआम छलकाए जाम
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.