नई दिल्ली/गाजियाबाद: मुरादनगर गंग नहर मे एक विशालकाय अजगर देखे जाने के बाद हड़कंप मच गया. यह अजगर बहाव की विपरीत दिशा में तेजी से तैरता हुआ देखा गया. अजगर का वीडियो लगातार वायरल हो रहा है. बता दें कि, गंग नहर में काफी श्रद्धालु स्नान करने के लिए आते हैं.
अजगर को पानी में तैरते आमतौर पर कम देखा गया है, लेकिन गाजियाबाद जिले के मुरादनगर में गंग नहर में एक विशालकाय अजगर को तैरता देख लोगों में हड़कंप मच गया. अजगर तेजी से पानी के बहाव के विपरीत दिशा में तैरता जा रहा था. हालांकि पलक झपकते ही अजगर गंग नहर में गायब हो गया.
ये भी पढ़ें: Farmers Protest: जंतर-मंतर और सिंघू बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ी
वीडियो वायरल होने के बाद मंदिर प्रशासन ने इस मामले की सूचना वन विभाग को दी. वहीं, यहां पर आने वाले लोगों को भी अलर्ट कर दिया गया है. इसके लिए यहां एक सूचना पट्ट लगाया जा रहा है, जिस पर लिखा जा रहा है कि गंग नहर में अजगर की मौजूदकी दर्ज की गई है.