नई दिल्ली/गाजियाबाद : लोनी के थाना इंचार्ज बिजेंद्र भड़ाना को एसएसपी ने लाइन हाजिर कर दिया है. बता दें कि कल पूरा मामला सामने आया था, जब लोनी के पूर्व सीओ राजकुमार पांडे का एक ऑडियो वायरल हुआ था. इसमें डीएसपी राज कुमार पांडे ने आरोप लगाया था कि लोनी के इंस्पेक्टर बिजेंद्र भड़ाना ने थाने में फरियाद लेकर आई युवती के साथ रेप की कोशिश की थी.
एसएसपी की तरफ से जारी प्रेस रिलीज
आरोप ये भी था कि डीएसपी राज कुमार पांडे का ट्रांसफर भी बिजेंद्र भड़ाना ने रंजिश में करवाया है. अब एसएसपी की तरफ से इस मामले में आज प्रेस रिलीज जारी की गई है. इसमें बिजेंद्र भड़ाना को लाइन हाजिर करने की जानकारी दी गई है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक सीओ राजकुमार पांडे का ट्रांसफर करवाने में बिजेंद्र भड़ाना का कोई हाथ नहीं पाया गया है. 3 वर्ष पूरे होने के बाद प्रक्रिया के तहत ही यह ट्रांसफर होने की बात कही गई है.
![SSP line hazir to inspector in dsp and inspector tussle](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-gzb-01-line-vis-dlc10020_08102020203550_0810f_1602169550_90.jpg)
खाकी बनाम खाकी, मामला गर्म
डीएसपी राज कुमार पांडे फिलहाल महोबा में तैनात हैं और वह लगातार गाजियाबाद के व्हाट्सएप ग्रुप पर इस मामले से जुड़े हर एक अपडेट को साझा कर रहे हैं. खुद एक डीएसपी का इंस्पेक्टर के खिलाफ इस तरह का रवैया गाजियाबाद में लगातार चर्चा का विषय भी बना हुआ है.