नई दिल्ली/गाजियाबाद: कोविड-19 वैश्विक महामारी के बढ़ते कहर को देखते हुए गाजियाबाद के तमाम शॉपिंग मॉल्स को बंद कर दिया गया है. अनलॉक-1 के तहत 8 जून से मॉल, रेस्टोरेंट्स, धार्मिक स्थल और होटलों को खोला जाना था लेकिन गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे के साथ बैठक में निर्णय लिया गया कि जिले में शॉपिंग मॉल को 11 जून यानी आज से खोला जाएगा. 3 दिन का समय तैयारियों को दिया गया. जिसके चलते गाजियाबाद के सभी मॉल आज पब्लिक के लिए खोल दिए गए हैं.
कराई जा रही थर्मल स्क्रीनिंग
शिप्रा मॉल में हमने देखा कि कई सावधानियों से गुजरने के बाद लोगों को मॉल के अंदर एंट्री दी जा रही है. मॉल के मुख्य द्वार पर ऑटोमेटिक हैंड सेनीटाइजर मशीन लगाई गई है. इसके साथ ही हाथों को सैनिटाइज़ करने के बाद हर व्यक्ति की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. किसी व्यक्ति का टेंपरेचर अगर सामान्य से अधिक आता है तो उसको मॉल के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है.
सोशल डिस्टेंसिंग का करना होगा पालन
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए ग्राउंड पर स्टीकर लगाए गए हैं. इसके साथ ही मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप का होना भी अनिवार्य है. मॉल के अंदर लोग शॉपिंग करने के लिए एक से दूसरी दुकानों में जाते हैं. ऐसे में आने और जाने के लिए अलग-अलग रास्ते बनाए गए हैं जिससे कि किसी एक स्थान पर भीड़ इकट्ठा ना हो और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा सके.