नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता राजनगर स्थित पार्टी के जिला कार्यालय पर धरने पर बैठ गए हैं. कार्यकर्ताओं का कहना है कि प्रदर्शन के दौरान समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जिला कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे हैं. दरअसल कार्यकर्ता पार्टी की जिला इकाई में पद न मिलने से नाराज हैं.
धरने पर बैठे सपा कार्यकर्ता सौदान गुर्जर ने ईटीवी भारत को बताया कि आज वह जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष राशिद मलिक के विरोध में धरना प्रदर्शन पर बैठे हैं. जिला अध्यक्ष ने नई कमेटी की घोषणा की, जिसमें पुराने लोगों को स्थान नहीं दिया गया. हमारी मांग की है कि जिला अध्यक्ष देहात क्षेत्र का होना चाहिए. हम पार्टी के सच्चे सिपाही हैं और पार्टी के हित में धरने पर बैठे हुए हैं.
प्रदर्शन पर बैठे सपा कार्यकर्ता ताहिर हुसैन ने ईटीवी भारत को बताया कि वह समाजवादी पार्टी की 22 साल से सेवा कर रहे हैं और जबसे राशिद मलिक समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष बने हैं पुराने कार्यकर्ताओं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा.
'ये लोग अनुशासनहीनता कर रहे हैं'
वहीं जिला अध्यक्ष राशिद मलिक ने बताया कि पार्टी के दो लोग सौदान सिंह गुर्जर और ताहिर हुसैन पार्टी के संगठन में पद चाहते हैं. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी में जो सक्रिय कार्यकर्ता हैं और जो मेहनत करने वाले लोग हैं, जो जनता के बीच जाकर काम कर सकें, उन लोगों को पद देने का काम किया है. ये लोग इस समय अनुशासनहीनता कर रहे हैं. हम लोगों ने इस पूरे मामले के बारे में हाईकमान को अवगत करा दिया है.