नई दिल्ली/गाजियाबाद: देश की नामी एटलस साइकिल कंपनी के बंद होने के बाद राजनीति भी गरमाने लगी है. गाजियाबाद के साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एटलस फैक्ट्री पर स्थानीय सपा नेता और कार्यकर्ता प्रदर्शन करने पहुंचे.
ये सभी सपा नेता और कार्यकर्ता साइकिल पर यहां प्रदर्शन करने पहुंचे थे, लेकिन राजनीति के चक्कर में यह सभी चेहरे पर मास्क लगाना भूल गए. बिना मास्क के सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए सपा नेता और कार्यकर्ताओं की फोटो लगातार वायरल हो रही है. इनकी मांग है कि फैक्ट्री को दोबारा खोलने के लिए सरकार आर्थिक मदद करें.
क्या प्रशासन वसूलेगा जुर्माना?
वहीं लगातार मास्क पहनने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है और चालान भी काटे जा रहे हैं. सवाल यह है कि समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं से भी ऐसा कोई जुर्माना वसूला जाएगा या नहीं? क्योंकि यह फोटो प्रशासन के अधिकारियों को भी सोशल मीडिया के माध्यम से भेजे जा चुके हैं.
'राजनीति नहीं हक दिलाओ'
इससे पहले उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भी एटलस कंपनी के बंद होने के मामले में ट्वीट करते हुए सरकार से जिम्मेदारी लेने की मांग की थी. समाजवादी पार्टी के नेता भी लगातार फैक्ट्री को दोबारा चालू करने की मांग करते रहे हैं. हालांकि, मजदूरों से बात करने पर वह कहते हैं कि मामले में राजनीति होने की बजाय उनका हक दिलवाने की कोशिश होनी चाहिए. प्रदर्शन और राजनीति करने की वजह बजाए कोई ऐसा लीगल ठोस कदम उठाया जाए जिससे मजदूरों को उनका हक मिल पाए.