नई दिल्ली/गाजियाबाद: देशभर में नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. गाजियाबाद में जहां एक तरफ कुछ लोग इस बिल का समर्थन कर रहे हैं, तो वहीं विभिन्न राजनीतिक पार्टियां इस बिल के विरोध में उतर चुकी है.
सपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
इसी बीच गुरुवार को जिले में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राजनगर कार्यालय पर प्रदर्शन किया. समाजवादी पार्टी की गाजियाबाद इकाई ने महानगर कार्यालय पर सैकड़ों की संख्या में इकट्ठा होकर प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने बढ़ती महंगाई के खिलाफ गले में प्याज की माला पहन कर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार बढ़ती महंगाई, अपराध पर नियंत्रण करने में असफल साबित हुई है.
CAA का विरोध
साथ ही सपा कार्यकर्ताओं ने नागरिकता संशोधन एक्ट का भी विरोध किया है. सपा कार्यकर्ताओं ने नागरिकता संशोधन एक्ट और अन्य मुद्दों को लेकर जमकर नारेबाजी की. महानगर कार्यालय पर सपा कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां ले रखी थी. जिन पर लिखा था 'संविधान बचाओ, नो कैब, नो एनआरसी'.