नई दिल्ली: आज सुबह ईदगाह बस्ती के जलालपुर रोड पर 50 वर्षीय ई-रिक्शा चालक आस मोहम्मद की अज्ञात व्यक्ति द्वारा तलवार से गर्दन पर ताबड़तोड़ वार करके हत्या कर दी गई है. मौके पर मौजूद पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है. ईटीवी भारत को एसपी देहात ईरज राजा ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:मेट्रो पुलिस ने 'ऑपेशन मिलाप' के तीन लापता नाबालिग लड़कियों को ढूंढा
पुलिस को प्रत्यक्षदर्शी और परिजनों ने बताया कि एक व्यक्ति काले कपड़ों में उनके घर आया जहां उसने मृतक आस मोहम्मद के बारे में पूछा जब वह घर पर नहीं मिले. तो वह व्यक्ति वापस जा रहा था. उसी दौरान मृतक आस मोहम्मद ई रिक्शा चला कर वापस घर लौट रहे थे. इसके बाद दोनों के बीच वाद-विवाद हुआ इसके बाद अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से उनकी गर्दन पर कई वार करके उनकी हत्या कर दी.
ये भी पढ़ें: वेस्ट दिल्ली एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड ने वाहन चोर को किया गिरफ्तार
एसपी देहात ए राजा ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला रंजिश का लग रहा है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. जल्द ही इस पूरी घटना का खुलासा कर आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.