नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के मोहन नगर हॉटस्पॉट पर एसपी सिटी मनीष मिश्रा ने औचक निरीक्षण किया. वहां उन्होंने ड्रोन कैमरे से पूरे हॉटस्पॉट पर निगरानी कर देखा कि कोई नियमों का उल्लंघन तो नहीं कर रहा है. सारी व्यवस्था ठीक पाए जाने पर उन्होंने कहा है कि वो किसी भी वक्त किसी भी हॉटस्पॉट पर जा रहे हैं और जायजा ले रहे हैं. ताकि किसी भी तरह की लापरवाही न हो.
एसपी सिटी मनीष मिश्रा के मुताबिक सभी अधिकारी यही कोशिश कर रहे हैं कि मौके पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों का मनोबल भी बढ़ता रहे. इसके लिए उन्हें प्रेरित भी किया जा रहा है. एसपी सिटी ने भी सभी पुलिस कर्मियों का मनोबल बढ़ाया और कहा कि यह वक्त परीक्षा का है. सभी पुलिसकर्मियों को अपना भी ख्याल रखना है और देश की सेवा भी करनी है. और इसमें सामंजस्य बना रहना चाहिए.
'कोई घरों से बाहर न निकले'
अधिकारी इस बात को भी सुनिश्चित कर रहे हैं कि सील हुई सोसाइटी के गार्ड रूम से RWA के लोगों को मैसेज दिया जाता रहे. RWA लोगों का 100 फीसदी घरों में रहना सुनिश्चित करवाए. इस बात की जागरूकता भी फैलाते रहें कि कोई घरों से बाहर न निकले.