नई दिल्ली/गाजियाबाद: मुरादनगर के सरकारी ब्लॉक में पास ही से गुजर रहे नगर पालिका परिषद के नाले की वजह से बरसात और नाले का बदबूदार पानी सरकारी चिकित्सकों के घरों में भरा हुआ है. चिकित्सकों का कहना है कि हालात खराब होने के बावजूद भी नगर पालिका परिषद नाले की साफ -फाई नहीं करा रही है.
मुरादनगर के NH-58 के पास स्थित सरकारी ब्लॉक कॉलोनी में गाजियाबाद के चिकित्सा विभाग में तैनात लोगों के परिवार रहते हैं. शुक्रवार रात हुई तेज बरसात ने ब्लाक में रहने वाले लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. उसकी वजह से उनके घरों में बरसात और नाले का बदबूदार पानी भर गया है. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने ब्लॉक में रहने वाले लोगों से खास बातचीत की.
'पानी निकासी का सही इंतजाम नहीं किया'
ब्लॉक निवासी वीरेंद्र सिंह ने ईटीवी भारत को बताया कि मुरादनगर नगर पालिका परिषद ने गलत समय पर नाला निर्माण का काम शुरू किया है. और पानी निकासी का सही इंतजाम नहीं किया है. जिसकी वजह से उनके घरों में बरसात और नाले का पानी भर गया है और ब्लॉक के अंदर स्थित अधिकारी के कार्यालय में भी पानी भर चुका है.
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि ब्लॉक के पास स्थित मुरादनगर नगर पालिका परिषद नाले की सफाई नहीं करवा रही है, जिसकी वजह से उनके ब्लॉक में पानी भर रहा है. वीरेंद्र सिंह का कहना है कि एक ओर देश में संचारी रोगों के नियंत्रण के लिए अभियान चलाया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर उनके घरों में गंदा पानी भरा हुआ है.
'नगर पालिका परिषद की लापरवाही से भरा पानी'
ब्लॉक में ही रहने वाले चरण सिंह ने ईटीवी भारत को बताया कि उनके ब्लॉक में शुक्रवार रात हुई बारिश की वजह से चारों ओर बदबूदार पानी भर गया है. क्योंकि पास ही में नाला है, जिसकी साफ सफाई नहीं होती है और नाले का पानी उनके ब्लॉक में भर जाता है. यह समस्या सालों से चली आ रही है.
चरण सिंह ने आगे बताया कि बरसात का पानी ब्लॉक में रहने वाले सभी लोगों के घरों में भर जाता है. इसकी वजह से उनके घर परिवार के लोग मजबूरी में ऐसा जीवन यापन कर रहे हैं.