ETV Bharat / city

गाजियाबाद में भी लॉकडाउन, पुरानी सब्जी मंडी में जानिए क्या हैं हालात - गाजियाबाद लॉकडाउन

सब्जी के स्टॉक और कालाबाजारी को लेकर श्रीपाल यादव ने बताया कि मंडी में पर्याप्त स्टॉक मौजूद है और यहां सब्जी के दाम में वृद्धि नहीं हुई है. सब्जी के पुराने रेट ऊपर मंडी में दिख रहे हैं.

situation in ghaziabad old sabji mandi after lock down announcement by up government
गाजियाबाद पुरानी सब्जी मंडी
author img

By

Published : Mar 23, 2020, 5:16 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के 16 जिलों में लॉकडाउन घोषित किया है. इसमें गाजियाबाद जिला भी शामिल है. लॉकडाउन घोषित होने के बाद लोग रोजमर्रा का सामान जैसे दूध, सब्जी, अनाज आदि इकट्ठा करने में लगे हुए हैं. लॉकडाउन के साथ-साथ अफवाहों का बाजार भी गर्म है. कुछ अराजक तत्वों द्वारा अफवाह फैलाई जा रही है कि सब्जी मंडियों में सब्जियों की कमी पड़ रही है. इसके चलते सब्जियों के मूल्यों में रिकॉर्डतोड़ बढ़ोतरी हुई है. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने गाजियाबाद की पुरानी सब्जी मंडी पहुंचकर जायजा लिया.

गाजियाबाद पुरानी सब्जी मंडी से ग्राउंड रिपोर्ट


एकाएक बढ़े खरीददार
लॉकडाउन घोषित होने के बाद गाजियाबाद की पुरानी सब्जी मंडी में खरीदारों की संख्या में इजाफा हुआ है. आलू प्याज वेलफेयर एसोसिएशन पुरानी सब्जी मंडी के अध्यक्ष श्रीपाल यादव ने बताया कि बीते कई दिनों से पुरानी सब्जी मंडी में खरीदारों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. कोरोना वायरस को लेकर मंडी में पूरी एहतियात बरती जा रही है. तमाम दुकानदारों को मास्क लगाने को कहा गया है.


पदाधिकारी रख रहे नजर
सब्जी के स्टॉक और कालाबाजारी को लेकर श्रीपाल यादव ने बताया कि मंडी में पर्याप्त स्टॉक मौजूद है और यहां सब्जी के दाम में वृद्धि नहीं हुई है. सब्जी के पुराने रेट ऊपर मंडी में दिख रहे हैं. एसोसिएशन के पदाधिकारी लगातार मंडी में घूम कर स्टॉक और रेट चैक कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि पीछे से पर्याप्त स्टॉक आ रहा है और हमें उम्मीद है कि गाजियाबाद में सब्जी की आने वाले दिनों में किसी प्रकार की किल्लत नहीं होगी. साथ ही एसोसिएशन द्वारा लगातार मंडी में अनाउंसमेंट करवाया जा रहा है ताकि खरीदार एक जगह इकट्ठे ना हों और एक दूसरे से दूरी बनाकर रखें.

नई दिल्ली/गाजियाबाद : देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के 16 जिलों में लॉकडाउन घोषित किया है. इसमें गाजियाबाद जिला भी शामिल है. लॉकडाउन घोषित होने के बाद लोग रोजमर्रा का सामान जैसे दूध, सब्जी, अनाज आदि इकट्ठा करने में लगे हुए हैं. लॉकडाउन के साथ-साथ अफवाहों का बाजार भी गर्म है. कुछ अराजक तत्वों द्वारा अफवाह फैलाई जा रही है कि सब्जी मंडियों में सब्जियों की कमी पड़ रही है. इसके चलते सब्जियों के मूल्यों में रिकॉर्डतोड़ बढ़ोतरी हुई है. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने गाजियाबाद की पुरानी सब्जी मंडी पहुंचकर जायजा लिया.

गाजियाबाद पुरानी सब्जी मंडी से ग्राउंड रिपोर्ट


एकाएक बढ़े खरीददार
लॉकडाउन घोषित होने के बाद गाजियाबाद की पुरानी सब्जी मंडी में खरीदारों की संख्या में इजाफा हुआ है. आलू प्याज वेलफेयर एसोसिएशन पुरानी सब्जी मंडी के अध्यक्ष श्रीपाल यादव ने बताया कि बीते कई दिनों से पुरानी सब्जी मंडी में खरीदारों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. कोरोना वायरस को लेकर मंडी में पूरी एहतियात बरती जा रही है. तमाम दुकानदारों को मास्क लगाने को कहा गया है.


पदाधिकारी रख रहे नजर
सब्जी के स्टॉक और कालाबाजारी को लेकर श्रीपाल यादव ने बताया कि मंडी में पर्याप्त स्टॉक मौजूद है और यहां सब्जी के दाम में वृद्धि नहीं हुई है. सब्जी के पुराने रेट ऊपर मंडी में दिख रहे हैं. एसोसिएशन के पदाधिकारी लगातार मंडी में घूम कर स्टॉक और रेट चैक कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि पीछे से पर्याप्त स्टॉक आ रहा है और हमें उम्मीद है कि गाजियाबाद में सब्जी की आने वाले दिनों में किसी प्रकार की किल्लत नहीं होगी. साथ ही एसोसिएशन द्वारा लगातार मंडी में अनाउंसमेंट करवाया जा रहा है ताकि खरीदार एक जगह इकट्ठे ना हों और एक दूसरे से दूरी बनाकर रखें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.