ETV Bharat / city

कोरोना की वजह से भाइयों से नहीं मिल सकीं बहनें, ऑनलाइन बांध रहीं राखी

कोरोना की वजह से इस बार रक्षाबंधन के पावन पर्व पर बहनें, भाई के पास नहीं जा सकी हैं. इसलिए वो वीडियो कॉल पर ही भाइयों को सांकेतिक राखी बांधी रहीं हैं. इसी तरह भाई भी बहनों को ऑनलाइन गिफ्ट भेज रहे हैं.

ऑनलाइन बांध रहीं राखी
ऑनलाइन बांध रहीं राखी
author img

By

Published : Aug 22, 2021, 2:30 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: आज रक्षाबंधन का त्यौहार है और बहनें अपने भाइयों की लंबी उम्र की कामना कर रही हैं. लेकिन कोरोना के त्यौहार के चलते अधिकतर बहनें दूर रह रहे अपने भाइयों के पास नहीं जा सकी हैं. लिहाजा ये बहनें ऑनलाइन, यानी वीडियो कॉलिंग के जरिए भाइयों को राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना कर रही हैं.

वहीं भाई भी ऑनलाइन गिफ्ट बहनों को भेज रहे हैं. उधर रेलवे स्टेशन के अधिकारी खुद बता रहे हैं कि कोरोना काल के चलते ट्रेनों में काफी कम लोग सफर कर रहे हैं. जाहिर है यह बहनों की जागरूकता का उदाहरण भी है क्योंकि वह जानती हैं कि बस या रेलवे स्टेशन पर भीड़ बढ़ने से कोरोना का खतरा भी बढ़ेगा.

ऑनलाइन बांध रहीं राखी



गाजियाबाद के पटेल नगर इलाके की रहने वाली संध्या शुक्ला के भाई गुजरात में रहते हैं. उन्होंने आज रक्षाबंधन के त्यौहार पर वीडियो कॉलिंग के जरिए सांकेतिक रूप से भाई को राखी बांधी और तिलक भी लगाया. संध्या का कहना है कि दूर रहने के चलते भाई के पास नहीं जा सकीं क्योंकि उन्हें लगता है कि कोरोना काल में बस या ट्रेन में जाना सबके लिए मुश्किल खड़ी करने जैसा था.

वीडियो कॉलिंग पर राखी बांधती बहन
वीडियो कॉलिंग पर राखी बांधती बहन

ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan: राखी का वचन निभाने के लिये पोरस ने बख्शे थे सिकंदर के प्राण, पढ़िये पूरी कहानी

इससे पहले वह हर साल अपने भाई के पास गुजरात जाकर उन्हें राखी बांधती थीं. हालांकि वह काफी खुश हैं क्योंकि भाई ने भी उन्हें ऑनलाइन तोहफे के रुप में साड़ी भेजी है.

इसी तरह से गाजियाबाद की ही रहने वाली नीतू शर्मा ने जम्मू कश्मीर में रहने वाले अपने भाई को ऑनलाइन आशीर्वाद दिया. नीतू की बिटिया वृंदा शर्मा ने कश्मीर में रह रहे अपने कज़न भाई को ऑनलाइन माध्यम से राखी बांधी. बच्ची भी जानती है कि कोरोना के चलते फिलहाल ट्रैवल करना ठीक नहीं है.

ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan 2021: यहां जानिए रक्षा बंधन का शुभ मुहूर्त



इसी तरह से अधिकतर बहन-भाई इस बार ऑनलाइन माध्यम से ही एक-दूसरे तो राखी के त्योहार की शुभकामनाएं दे पा रहे हैं. यह इनकी जागरूकता को भी दर्शाता है. क्योंकि इन्हें भी पता है कि ट्रेन या बसों में अधिक भीड़ होने से कोरोना का खतरा बढ़ सकता है. इसी बात की तसदीक गाजियाबाद में रेलवे स्टेशन के अधिकारियों ने भी की.

इस तरह की तस्वीरें इस बात का भी उदाहरण है कि सकारात्मक रहने से जीवन में सब कुछ सकारात्मक होता है. अगर कोरोना ने इंसान को बेबस करने की कोशिश की थी तो जागरूकता के चलते कोरोना को भी मुंह तोड़ जवाब मिला है. सब यही कामना कर रहे हैं कि जल्द से जल्द देश-दुनिया से कोरोना हमेशा के लिए खत्म हो जाए.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: आज रक्षाबंधन का त्यौहार है और बहनें अपने भाइयों की लंबी उम्र की कामना कर रही हैं. लेकिन कोरोना के त्यौहार के चलते अधिकतर बहनें दूर रह रहे अपने भाइयों के पास नहीं जा सकी हैं. लिहाजा ये बहनें ऑनलाइन, यानी वीडियो कॉलिंग के जरिए भाइयों को राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना कर रही हैं.

वहीं भाई भी ऑनलाइन गिफ्ट बहनों को भेज रहे हैं. उधर रेलवे स्टेशन के अधिकारी खुद बता रहे हैं कि कोरोना काल के चलते ट्रेनों में काफी कम लोग सफर कर रहे हैं. जाहिर है यह बहनों की जागरूकता का उदाहरण भी है क्योंकि वह जानती हैं कि बस या रेलवे स्टेशन पर भीड़ बढ़ने से कोरोना का खतरा भी बढ़ेगा.

ऑनलाइन बांध रहीं राखी



गाजियाबाद के पटेल नगर इलाके की रहने वाली संध्या शुक्ला के भाई गुजरात में रहते हैं. उन्होंने आज रक्षाबंधन के त्यौहार पर वीडियो कॉलिंग के जरिए सांकेतिक रूप से भाई को राखी बांधी और तिलक भी लगाया. संध्या का कहना है कि दूर रहने के चलते भाई के पास नहीं जा सकीं क्योंकि उन्हें लगता है कि कोरोना काल में बस या ट्रेन में जाना सबके लिए मुश्किल खड़ी करने जैसा था.

वीडियो कॉलिंग पर राखी बांधती बहन
वीडियो कॉलिंग पर राखी बांधती बहन

ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan: राखी का वचन निभाने के लिये पोरस ने बख्शे थे सिकंदर के प्राण, पढ़िये पूरी कहानी

इससे पहले वह हर साल अपने भाई के पास गुजरात जाकर उन्हें राखी बांधती थीं. हालांकि वह काफी खुश हैं क्योंकि भाई ने भी उन्हें ऑनलाइन तोहफे के रुप में साड़ी भेजी है.

इसी तरह से गाजियाबाद की ही रहने वाली नीतू शर्मा ने जम्मू कश्मीर में रहने वाले अपने भाई को ऑनलाइन आशीर्वाद दिया. नीतू की बिटिया वृंदा शर्मा ने कश्मीर में रह रहे अपने कज़न भाई को ऑनलाइन माध्यम से राखी बांधी. बच्ची भी जानती है कि कोरोना के चलते फिलहाल ट्रैवल करना ठीक नहीं है.

ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan 2021: यहां जानिए रक्षा बंधन का शुभ मुहूर्त



इसी तरह से अधिकतर बहन-भाई इस बार ऑनलाइन माध्यम से ही एक-दूसरे तो राखी के त्योहार की शुभकामनाएं दे पा रहे हैं. यह इनकी जागरूकता को भी दर्शाता है. क्योंकि इन्हें भी पता है कि ट्रेन या बसों में अधिक भीड़ होने से कोरोना का खतरा बढ़ सकता है. इसी बात की तसदीक गाजियाबाद में रेलवे स्टेशन के अधिकारियों ने भी की.

इस तरह की तस्वीरें इस बात का भी उदाहरण है कि सकारात्मक रहने से जीवन में सब कुछ सकारात्मक होता है. अगर कोरोना ने इंसान को बेबस करने की कोशिश की थी तो जागरूकता के चलते कोरोना को भी मुंह तोड़ जवाब मिला है. सब यही कामना कर रहे हैं कि जल्द से जल्द देश-दुनिया से कोरोना हमेशा के लिए खत्म हो जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.