नई दिल्ली/गाजियाबाद : रक्षाबंधन के पर्व पर जहां बहनें अपने भाइयों को राखी बांध कर अपनी सुरक्षा की सीमाएं मजबूत कर रही हैं, तो वहीं गाजियाबाद में एक बहन ने अपने भाई की सलामती के लिए भाई की कलाई पर रक्षासूत्र की जगह स्मार्ट वॉच बांधी. बहन का मानना है कि कोरोना काल में इससे भाई सेफ रहेगा.
दरअसल, गाजियाबाद के साहिबाबाद की रहने वाली अंजलि खुद एक स्टूडेंट हैं. उनके छोटे भाई भी स्टूडेंट हैं. कोरोना काल के दौरान उन्होंने देखा कि किस तरह से ऑक्सीजन या ऑक्सीमीटर को लेकर काफी ज्यादा दिक्कतों का लोगों को सामना करना पड़ा. इसी बात को ध्यान में रखते हुए रक्षाबंधन पर अंजलि ने अपने भाई अश्मित को स्मार्ट वॉच गिफ्ट की. राखी की जगह भाई को उन्होंने स्मार्ट वॉच ही बांध दी. अंजलि ने बताया कि उनका छोटा भाई अपनी सेहत को लेकर काफी कॉन्शियस है और वह सुबह के समय दौड़ लगाता है. इस दौरान वह अपनी ऑक्सीजन और पल्स रेट को मॉनिटर कर सके. इसके लिए उन्होंने सोचा कि क्यों ना भाई को स्मार्ट वॉच गिफ्ट कर दी जाए, जिससे यह सभी चीजें मॉनिटर हो सकती हैं.
आज के दौर में सब कुछ डिजिटल हो चुका है. इस दौरान स्मार्ट वॉच या स्मार्ट बैंड की मांग में भी इजाफा हुआ है. स्मार्ट बैंड की कीमत करीब 400 रुपये से शुरू हो जाती है, लेकिन स्मार्ट वॉच थोड़ी महंगी आती है. स्मार्ट बैंड में भी ऑक्सीजन आदि को मॉनिटर किया जा सकता है, लेकिन स्मार्ट वॉच थोड़ी अपग्रेड होती है. इसमें अपने मोबाइल जीपीएस आदि का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. जानकार बताते हैं कि इस बार स्मार्टबैंड और स्मार्ट वॉच की बिक्री रक्षाबंधन पर काफी बढ़ी है.
इसे भी पढ़ें: स्वदेशी जागरण मंच की ओर से जवानों, सुरक्षाकर्मियों और छात्रों को बांधी गई राखी
इसे भी पढे़ं Sister Is Everything : छोटी बहन ने भाई को दिया जीवन का तोहफा...बोन मैरो डोनेट कर बचाई जान