नई दिल्ली/गाजियाबाद: कोरोना की इस लड़ाई में हम सब एक हैं. इस बात को गाजियाबाद में सिग्नेचर अभियान के जरिए बताया गया. दरअसल गाजियाबाद के डीएम ऑफिस में आज नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग, आईएमए और आरडब्ल्यूए के लोगों ने इस सिग्नेचर अभियान में भाग लिया. खास बात यह कि जिलाधिकारी ने भी इस अभियान में सिग्नेचर किया. सिग्नेचर बोर्ड पर लिखा था कि कोरोना की लड़ाई में हम सब एक हैं.
सब मिलकर भगाएंगे कोरोना
जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने कहा कि सब मिलकर कोरोना की इस लड़ाई को लड़ रहे हैं. अगर किसी के बीच कोई मिस अंडरस्टैंडिंग हुई थी, तो वह भी क्लियर करवा दी गई है. इस समय की स्थिति एकजुट होकर सोशल डिस्टेंसिंग से काम करने की है और इसमें सभी विभागों और सभी संस्थाओं का साथ जरूरी है.
इसलिए सब के पदाधिकारियों ने यहां पर सिग्नेचर किया है. सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए जिलाधिकारी दफ्तर में आज मीटिंग के बाद सिग्नेचर किए गए जिसमें सभी ने कोरोना की जंग में एकजुट रहने के लिए सिग्नेचर शपथ लेते हुए हामी भरी.
हर बात से कराएंगे अवगत
चाहे आईएमए, की बात हो, या फिर आरडब्ल्यूए की, या फिर स्वास्थ्य विभाग, या कोई अन्य संस्था सभी ने यह कहा है कि हर बात से अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा जिससे किसी भी तरह की असमंजस की स्थिति ना बने. लॉकडाउन 3.0 में कुछ छूट मिली है और छूट का गलत इस्तेमाल करने वाले लोगों की जानकारी भी प्रशासन तक पहुंचाई जाएगी. इसमें सबको मिलकर एक साथ काम करना है.