नई दिल्ली/ग़ाज़ियाबाद : ग़ाज़ियाबाद पुलिस ने मैजिक पेन के जरिए लाखों की ठगी के मामले का खुलासा किया है. LLB पास ठगी का आरोपी एक मैजिक पेन के जरिए लोगों के खातों से चेक के जरिए लाखों की रकम निकाल लेता था. नंद ग्राम पुलिस ने सुनील शर्मा और रजनी कांत शुक्ला नाम के दो शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने ठगी की कई वारदातें अंजाम देने कान गुनाह कबूल किया है.
ग़ाज़ियाबाद पुलिस की कस्टड में शातिर ठगों ने बताया कि इनके पास ऐसे मैजिक पेन हैं. जिनकी स्याही अपने तरीके से ये उड़ा सकते हैं. इश पेन की मदद से ही फर्जीवाड़ा करके आरोपी लोगों के खाते से रकम निकाल लिया करते थे. पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि उन्होंने फर्जी आधार कार्ड बनवा रखे हैं.
आधार कार्ड के जरिए उन्होंने फर्जी एड्रेस पर सिम कार्ड ले रखा है. इससे ये लोगों को फोन करके लोन दिलाने का झांसा देते थे. जो इनके झांसे में फंस जाता था. उसके घर जाकर उससे लोन दिलाने के एवज कैंसिल चेक मांगा करते थे. चेक पर कैंसिल लिखकर लाइनें खींचने और नाम वगैरह लिखने के लिए ये अपना मैजिक पेन देते थे. बाद में ये किसी गर्म चीज से उस लिखावट को उड़ाकर उसमें रकम भर देते थे. इस तरह उस चेक को बैंक में जमा करके पैसे निकाल लेते थे.
ये भी पढ़ें- hijab row : दिल्ली में AISA का प्रदर्शन, पुलिस ने कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया
इस मैजिक पेन की स्याही किसी गर्म चीज के संपर्क में आते ही उड़ जाती है. जिसके बाद चेक पूरी तरह ब्लैंक चेक बन जाता है. जिसे फ्रॉड के लिए इस्तेमाल किया जाता था. आरोपियों ने अब तक कई लोगों को ठगी का शिकार बनाने की बात कबूल की है. इनके कब्जे से कई मैजिक पेन, मोबाइल फोन और फर्जी दस्तावेज बरामद हुए हैं. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया है.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप