नई दिल्ली/गाजियाबाद : देश में कोविड-19 वैश्विक महामारी को फैलने से रोकने के लिए लंबा लॉकडाउन लगाया गया था. लॉकडाउन में तमाम शॉपिंग मॉल्स, धार्मिक स्थल, होटल और रेस्टोरेंट्स को बंद किया गया था. अब अनलॉक 1.0 की शुरुआत में सरकार की तरफ से बहुत से उद्योगों और बाजार को खोलने की अनुमति दी जा चुकी है. अनलॉक 1.0 के तहत 8 जून से शॉपिंग मॉल्स, धार्मिक स्थल, होटल और रेस्टोरेंट्स खोले जाएंगे.
3 दिन का समय साफ-सफाई के लिए
गाजियाबाद जिला प्रशासन ने सोमवार से जिला के तमाम शॉपिंग मॉल खोलने की अनुमति दे दी है. इसके तहत 8 जून से जिला के तमाम शॉपिंग मॉल खुल जाएंगे, लेकिन व्यावसायिक गतिविधियां शॉपिंग मॉल्स में 11 जून से शुरू होंगी. जिला प्रशासन ने शॉपिंग मॉल को 3 दिन का समय साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन के साथ कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए तमाम व्यवस्थाओं को करने के लिए दिया है.
कल खुलेंगे सभी धार्मिक स्थल
जिला प्रशासन द्वारा तमाम होटल और रेस्टोरेंट को भी खोलने की अनुमति दे दी गई है. 8 जून से तमाम होटल और रेस्टोरेंट खोले जाएंगे, लेकिन यहां पर भी व्यावसायिक गतिविधियां 10 जून से शुरू होंगी. 2 दिन का समय होटल और रेस्टोरेंट संचालकों को साफ-सफाई सैनिटाइजेशन के साथ कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए व्यापक इंतजाम करने के लिए दिए गए हैं. हालांकि कल से आम जनता के लिए जिला के तमाम धार्मिक स्थल खोल दिए जाएंगे. जिला प्रशासन द्वारा आज धर्मगुरुओं के साथ बैठक हुई, जिसमें 8 जून से तमाम धार्मिक स्थलों को खोलने का निर्णय लिया गया.