नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद पुलिस ने लोनी इलाके के वायरल वीडियो के मामले में 2 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. अब तक कुल 5 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. बुधवार शाम पकड़े गए दोनों आरोपियों के नाम इंतजार और बोना बताए जा रहे हैं. जिसमें बोना का एक बयान भी पुलिस ने जारी किया है. बोना ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. बोना के मुताबिक इस मामले का मुख्य सूत्रधार इंतजार है.
इंतजार ने जादू टोने के लिए पीड़ित को बुलाया था
बोना के मुताबिक, पीड़ित बुजुर्ग अब्दुल समद ताबीज बनाने का काम करते हैं. उनको लोनी बॉर्डर इलाके के रहने वाले इंतजार ने बुलाया था. 5 तारीख को अब्दुल समद लोनी बॉर्डर इलाके में आए थे. इंतजार ने अपने रिश्तेदार बोना सद्दाम को कहा था कि अब्दुल समद को लेकर प्रवेश गुर्जर के घर चला जाए. बोना ने ऐसा ही किया. वो अब्दुल समद को प्रवेश के घर लेकर पहुंच गया. वहां बातचीत में अब्दुल समद ने प्रवेश को बताया कि इंतजार ने प्रवेश पर जादू टोना करने के लिए कहा है. जिससे प्रवेश का घर इंतजार के नाम हो जाए. जबकि इंतजार ने प्रवेश को यह बताया था कि अब्दुल समद की ताबीज घर की सभी समस्याएं दूर कर देता है.
ये भी पढ़ें : गाजियाबाद: बुजुर्ग की पिटाई मामले में स्थानीय नेता के खिलाफ FIR दर्ज
इसी बात पर प्रवेश ने अब्दुल समद को अपने घर बुलाया था. इसके बाद प्रवेश ने इंतजार को अपने घर बुला लिया, लेकिन इंतजार के प्रवेश के घर पहुंचते ही पीड़ित बुजुर्ग अब्दुल समद ने प्रवेश को बताई गई बात से इनकार कर दिया. इसी बात पर झगड़ा हो गया और पीड़ित अब्दुल समद की पिटाई कर दी गई. हालांकि इससे पहले ही प्रवेश ने बुजुर्ग अब्दुल समद का एक वीडियो बना लिया था. वीडियो में बुजुर्ग अब्दुल समद से कह रहा है कि इंतजार ने कहा था कि प्रवेश के घर जाकर उसको अपने वश में कर ले.
ये भी पढ़ें : पीड़ित ने बदला बयान तो पुलिस बोली गलत तथ्यों के लिए शिकायतकर्ता पर भी कार्रवाई
प्रवेश को यकीन हो गया था कि अब्दुल समद उसे अपने वश में करने के लिए आए हैं. प्रवेश को यह भी यकीन हो गया था कि इंतजार ने अब्दुल समद को भेजा है, लेकिन इंतजार के आने के बाद झगड़ा बुजुर्ग अब्दुल समद से हुआ,और पिटाई भी उनकी की गई. हालांकि बाद में बुजुर्ग अब्दुल समद ने बयान बदल दिया था. फिर प्रवेश को इंतजार पर वापस यकीन हो गया था. यह भी गुस्से का एक कारण था. जिससे बुजुर्ग की पिटाई की गई.
बता दें कि इस मामले में इससे पहले प्रवेश समेत तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हुई थी. बुधवार शाम इंतजार और बोना सद्दाम की गिरफ्तारी होने से अब तक कुल 5 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.