नई दिल्ली: गाजियाबाद के पटेल नगर इलाके में ट्रांसपोर्टर के घर से अनोखे अंदाज में एक करोड़ 20 लाख की चोरी कर ली गई. कारोबारी नरेंद्र जैन के घर से 40 लाख की नकदी और 80 लाख के गहने लेकर उनके नौकर फरार हो गए हैं. इस मामले का खुलासा CCTV फुटेज से हुआ है. फुटेज में स्कूटी पर दोनों नौकरों को एक बैग ले जाते हुए देखा जा सकता है.
शनिवार रात सिहानी गेट थाने में मामला दर्ज करवाया गया है. कारोबारी नरेंद्र जैन गाजियाबाद के पटेल नगर इलाके में रहते हैं. उन्होंने बताया कि जब वो दिन में अपने ऑफिस गए हुए थे और पत्नी और बच्चे बाहर गए थे. उस समय नौकरों ने वारदात को अंजाम दिया. जब परिवार घर आया तो घर में सभी सामान गायब पाया गया.
बताया जा रहा है कि घर की पानी की टंकी में नौकरों ने नशीला पदार्थ मिला दिया था. जिससे परिवार के लोगों को बेहोश करने का भी प्लान था. शुरू से ही शक नौकरों पर था और सीसीटीवी खंगालने के बाद नौकरों की करतूत पूरी तरह से सामने आ गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
'सालों से घर में काम कर रहे थे नौकर'
नरेंद्र ने बताया कि हैरानी की बात यह है कि दोनों नौकर काफी विश्वास वाले थे. एक नौकर 5 साल से और दूसरा नौकर 8 साल से काम कर रहा था. लेकिन उसके बावजूद दोनों ने चोरी की घटना को अंजाम दे दिया.
उन्होंने आगे बताया कि हमने कभी सोचा भी नहीं था कि इस तरह से दोनों नौकर घर में रखे गहने और नकदी लेकर फरार हो जाएंगे. कारोबारी ने अपने कारोबार से संबंधित 40 लाख रुपए हाल ही में इकट्ठे किए थे, जिससे उन्हें पेमेंट करनी थी. शायद इस बात की नौकरों को भनक लग गई थी.
कारोबारी ने नरेंद्र ने दोनों नौकरों के भरोसे कई बार अपना घर छोड़ा था. लेकिन पहले कभी ऐसी वारदात नहीं हुई. इसलिए दोनों पर शक नहीं हुआ. लेकिन इस बार दोनों ने घर में मौजूद सदस्यों को बेहोश करने की साजिश कर डाली.