नई दिल्ली/गाजियाबाद : दिल्ली से सटे गाजियाबाद में रेलवे स्टेशन के पास रोहिंग्या पकड़े जाने के बाद पुलिस ने गाजियाबाद के तमाम सार्वजनिक स्थलों की सुरक्षा में बढ़ा दी है. एक तरफ सावन को लेकर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं, तो वहीं स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए गाजियाबाद की सभी सीमाओं को चाकचौबंद किया गया है. इसके साथ ही शहरे के सबसे प्राचीन दूधेश्वर नाथ मंदिर की सुरक्षा में भी इजाफा किया गया है.
ये भी पढ़ें- फर्जी दस्तावेज से बांग्लादेशी और रोहिंग्यों ने लिया PM आवास योजना का लाभ : भाजपा विधायक
गौरतलब है कि गाजियाबाद के लोनी विधानसभा से बीजेपी विधायक ने जिला प्रशासन को पत्र लिखकर बांग्लादेशी और रोहिंग्या को PM आवास योजना के तहत लाभ दिए जाने का दावा किया था. बीजेपी विधायक ने अपने पत्र में लिखा था कि लोनी की स्थानीय गैंग की मदद से बांग्लादेश और रोहिंग्या के लोगों के नंद नगरी एवं अक्षरधाम से आधार कार्ड के साथ अन्य जरूरी सरकारी दस्तावेज बनवाए जा रहे हैं. इसके अलावा इनके पास वोटर आईडी, पैन कार्ड, मूल निवास प्रमाण पत्र व जमीन के दस्तावेज भी हैं. इनमें से कुछ लोग लोनी के मूलनिवासी भी बन चुके हैं जो चिंताजनक है.