नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के डासना में स्थित जिला जेल की सुरक्षा में अचानक इजाफा किया गया है. एसएसपी के आदेश पर अतिरिक्त कांस्टेबल्स भी जेल प्रशासन को मुहैया कराए गए हैं.
मुलाकात करने वाले अपराधियों पर रहेगी नजर
गाजियाबाद एसएसपी कलानिधि नैथानी को सूचना मिल रही थी कि जेल में कैदियों से मुलाकात करने के लिए अपराधिक किस्म के लोग पहुंच रहे हैं. ऐसे ही लोगों पर नजर रखने के लिए एसएसपी ने 57 अतिरिक्त कॉन्स्टेबल जिला कारागार प्रशासन को मुहैया कराए हैं. यह कॉन्स्टेबल जेल के बाहर तलाशी और निगरानी करेंगे.
जेल की सुरक्षा का है मामला
एसएसपी ने सुरक्षा में लगे सभी पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया है कि जेल की सुरक्षा काफी संवेदनशील है और उसमें किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए. इसके अलावा संबंधित मसूरी थाने को भी दिशा निर्देश दिए गए हैं.
जेल बन गई थी अपराधी की योजना का अड्डा
पूर्व में सामने आ चुका है कि जेल के भीतर से कई अपराधिक योजनाएं बनाई गई थी. ऐसी योजनाओं को बनाने में बाहरी अपराधिक तत्वों का हाथ पाया गया था. ऐसे में एसएसपी कलानिधि नैथानी की इस पहल को काफी सराहा जा रहा है।