नई दिल्ली/गाजियाबाद: किसानों के जरिए गाजीपुर बॉर्डर पर दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे की दूसरी लेन पर लगाया गया जाम खोल दिया गया है. पुलिस और प्रशासन के समझाने के बाद जाम को खोला गया है. जिसके बाद दिल्ली से आने वाले ट्रैफिक को पुलिस सुचारू करा कर रही है.
ये भी पढ़ें:-राकेश टिकैत की गाड़ी पर हमला: किसानों ने NH-9 की दूसरी लेन भी की जाम
जिसकी जानकारी यहां किसानों तक पहुंचाई गई है. वहीं किसानों ने एडीएम सिटी के सामने ये मांग रखी है कि राकेश टिकैत की सुरक्षा में इजाफा किया जाना चाहिए. इन दोनों मांगों पर आश्वासन मिलने पर किसानों ने जाम खोल दिया.
ये भी पढ़ें:-गाजीपुर फूल-फल मंडी, NH-9 और NH-24 बंद, कई रूट किए गए डायवर्ट
लगा लंबा जाम
किसानों ने करीब 45 मिनट तक दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे को जाम रखा. जिसकी वजह से ट्रैफिक की लंबी कतार लग गई. खासकर दिल्ली से आने वाले ट्रैफिक को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ा. शाम का समय होने से कंजेशन और ज्यादा बढ़ जाता है. ऐसे में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर दबाव काफी ज्यादा रहता है और इस दौरान थोड़ी देर का जाम ही कई किलोमीटर लंबा हो जाता है.