नई दिल्ली/गाजियाबाद: गंगनहर में गिरी कार के बाद से एनडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन की टीम तलाशी अभियान चला रही है. करीब 10 घंटे बाद भी दो युवक और दो युवतियों का पता नहीं चल पाया है.
डिवाडइर तोड़कर गिरी कार
मौके पर पहुंचे एसएसपी कलानिधि नैथानी का कहना है कि डिवाइडर तोड़कर कार नहर में गिरी है. जिससे ऐसा लग रहा है कि गाड़ी की रफ्तार ज्यादा रही होगी. एनडीआरएफ की कई बोट तलाश में जुटी है. बता दें कि गाड़ी में कुल छह लोग सवार थे. जिनमें से दो युवक तैरकर बाहर आ गए थे. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पिकनिक मनाने जा रहे थे सभी लोग
गौरतलब है कि देहरादून से दिल्ली ये सभी युवक-युवती पिकनिक मनाने के लिए जा रहे थे, लेकिन यह सफर खौफनाक सफर बन जाएगा किसी ने सोचा नहीं था.